ETV Bharat / state

Satna Kisan Sammelan: CM शिवराज ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास, बोले-कमलनाथ रोते थे पैसों का रोना...लेकिन हमारे पास धन की कमी नहीं

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 5:48 PM IST

Satna Kisan Sammelan
शिवराज ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को सतना जिले में आयोजित "किसान सम्मेलन" में शामिल हुए. उन्होंने किसान सम्मान निधि की राशि 72 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''किसान का कल्याण और उत्थान ही हमारी प्राथमिकता है.''

CM शिवराज ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सतना पहुंचे जहां उन्होंने सतना में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में शामिल शिरकत की. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में अंतरित की. इसके साथ ही जिले में करोड़ों रुपए का विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया. मंच के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. (State Kisan Sammelan in Satna)

वेंकटेश मंदिर में प्रतिमाओं का अनावरण: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं और लगातार भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों भी चुनावी दौरे कर रहे हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के सतना जिले में अल्प प्रवास पर पहुंचे जहां उन्होंने महाकाल लोक की तर्ज पर बनाए गए शहर के प्राचीन वेंकटेश मंदिर में लगाई गई प्रतिमाओं का अनावरण किया. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान शहर के हवाई पट्टी में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन सभा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

  • "किसानों का कल्याण, हमारा प्रण"

    माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने आज सतना जिले में आयोजित "किसान सम्मेलन" में अन्नदाताओं के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 30 लाख किसान आवेदनों की दावा राशि ₹1058 करोड़ तथा 72 लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि के ₹1561… pic.twitter.com/kuRies4j4l

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विकास कार्यों की गिनाईं उपलब्धियां: सीएम ने सभा स्थल पर मौजूद लाडली बहनों एवं किसानों सहित आम जनमानस का फूल बरसा कर सम्मान किया, और फिर कन्या पूजन करने के बाद मंच के माध्यम से जनता को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाई, इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.

72 लाख किसानों को सम्मान निधि वितरित: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन के माध्यम से आवासीय भू अधिकार योजना के हितग्राहियों को निःशुल्क भूमि स्वामी अधिकार पत्र वितरित किए. साथ ही राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खरीफ एवं रबी 2022-23 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की. किसान सम्मान निधि की दो हजार रुपए की किस्त का भी 72 लाख हितग्राहियों को अंतरण किया.

वनवासी रामलोक और मां शारदा लोक बनायेंगे: सीएम ने कहा कि ''सतना में आज हमने 959 करोड़ 73 लाख रुपये के 40 कामों का भूमिपूजन किया. कामदगिरि की परिक्रमा का पथ और अद्भुत वनवासी रामलोक हम बनायेंगे. आज मां के चरणों में प्रणाम कर के कहता हूं कि मां शारदा लोक भी बनेगा.'' उन्होंने कांग्रेस पर तंज सकते हुए कहा कि ''कांग्रेस ने किसानों को क्या दिया..? तब 100 लाख मीट्रिक टन अनाज पैदा होता था, लेकिन आज 700 लाख मीट्रिक टन अनाज पैदा हो रहा है. कांग्रेस के राज में 18 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्जा मिलता था, लेकिन हम 0 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दे रहे हैं. कांग्रेस ने अनुदान पर ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना बंद कर दी थी, हमने इस योजना को पुनः प्रारंभ कर दिया है.''

Also Read:

कमलनाथ रोते थे पैसों का रोना: CM शिवराज ने कहा कि ''जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, तो वह पैसे नहीं होने का रोना रोते रहते थे. कहते थे मैं क्या करूं मेरे पास पैसे ही नहीं है, मामा खजाना खाली कर गया, रो तो हम भी सकते थे कि मेरे पास पैसे नहीं मैं क्या करूं. लेकिन मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि हमारे पास विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है. कल भी मैं भोपाल से लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा.''

जनता की सेवा ही मेरे जीवन का ध्येय: CM शिवराज ने कहा ''हमने मध्यप्रदेश में 47 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था की और जो काम चल रहा है, उससे जल्द ही 65 लाख हेक्टेयर में सिंचाई करेंगे. आगे हम 100 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए संकल्पित हैं. किसान का कल्याण और उत्थान ही हमारी प्राथमिकता है. प्रदेश का विकास और जनता की सेवा ही मेरे जीवन का ध्येय है. किसानों के कल्याण के साथ माताओं, बहनों, युवाओं और बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ही दिन-रात कार्य कर रहा हूं.''

Last Updated :Oct 5, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.