ETV Bharat / state

Shivraj Emotional Speech: इतना सेंटी क्यों हो रहे हैं शिवराज, तीन दिन में 4 बार...अब बोले दुनिया से जाने से पहले इतना कर जाऊंगा....

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 8:15 PM IST

MP Assembly Election 2023: शिवराज सिंह चौहान की यूएसपी रहा है उनका जज्बाती भाषण. उनका भाषण रिश्तों की चाशनी में ऐसे डूबा होता है कि कोई भी कनेक्ट हुए बिना नहीं रह सकता. ऐसे भाषण वीर इन दिनों काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. इसके पीछे की वजह ये चुनावी मौसम है या आने वाला कल.

Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान

भावुक होते शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। चुनाव की तारीखों के ऐलान के ऐन पहले इतना भावुक क्यों हो रहे हैं शिवराज. इसमें दो राय नहीं कि शिवराज सिंह चौहान की छवि ऐसे जमीनी नेता की है जो जनता से कनेक्ट जानते हैं. रिश्तों की राजनीति के बाजीगर शिवराज के भाषण में संबोधन से लेकर संवाद तक आत्मीय होते हैं. लेकिन अठारह साल की सत्ता में शिवराज को ऐसे भावुक होते पहले कब देखा गया...तीन दिन के भीतर बुरहानपुर में चौथी बार भावुक हुए शिवराज. इस बार पहले बहनों से पूछा "बताओ कैसी सरकार चला रहा है तुम्हारा भैय्या" और फिर कहा कि "दुनिया से जाने से पहले इतना कर जाऊंगा कि फिर मां बहनों के खिलाफ अत्याचार की हिम्मत नहीं होगी ऐसी व्यवस्था बनाऊंगा." कांग्रेस शिवराज के इस इमोशनल दांव पर तंज कर रही है और कह रही है कि दिल्ली से खबर मिल चुकी है कि टिकट भी नहीं दे रही पार्टी इसलिए मामा इमोशनल हो रहे हैं.

मामा का इमोशनल ट्रैक....तीन दिन में चार बयान: सीएम शिवराज की यूएसपी है उनका जज्बाती भाषण. लेकिन 2020 में दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर शिवराज सिंह चौहान को ऐसे बात-बात पर भावुक होते नहीं देखा था. सीहोर में पहली बार उन्होंने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि "जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा, बताओ तुम्हे ऐसा भैय्या कहां मिलेगा." फिर बुधनी में जनता से पूछा "बताओ चुनाव लड़ूं या ना लड़ूं". बुरहानपुर पहुंचे तो बहनों से पूछा "बताओ तुम्हारा भैय्या कैसी सरकार चलाता है". और फिर भावुक होकर कहा कि "दुनिया से जाने से पहले इतना कर जाऊंगा कि मां बहनों के खिलाफ अत्याचार की किसी की हिम्मत ना हो." बहनों को गले लगाते भावुक होते शिवराज की तस्वीरें इस इमोशनल ट्रैक में एक्सट्रा इनपुट की तरह आती हैं.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली से घंटी बजी उसके बाद भावुक हुए शिवराज : कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा कहते हैं "असल में दिल्ली से घंटी बजी है उसके बाद भावुक हुए शिवराज. चुनाव लड़ने से मना कर दिया होगा, या टिकट कट रहा हो. वरना बताइए क्या वजह है कि अब अठारह साल के मुख्यमंत्री को जनता से पूछने पड़ रहा है बताओ मैंने कैसे काम किया".

शिवराज एमपी के सबसे लोकप्रिय नेता: वरिष्ठ पत्रकार राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं "चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2008 में लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से प्रदेश के घर घर में अपनी लोकप्रिय पहचान बनाई और 2023 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना के माध्यम से भाजपा को सत्ता तक लेकर जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मध्य प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में शिवराज सिंह चौहान सबसे अधिक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. उनके भाषण भी ऐसे ही जज्बाती होते हैं वो जमीन से जुड़े नेता हैं और जानते कि चुनावी माहौल में कनेक्ट कैसे हुआ जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.