ETV Bharat / state

Corona Returns शादी पर संकट, लोग असमंजस में, मुहूर्त आगे-पीछे करवाने के लिए पंडितों के चक्कर

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:37 AM IST

देश में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंताएं (Corona Returns) दिखने लगी हैं. लोगों में कोरोना का खौफ फिर से बढ़ने लगा है. शादी-ब्याह को लेकर भी लोग असमंजस (Crisis on marriage) में हैं. अगर फिर से कोरोना के मरीज बढ़े तो प्रतिबंध लगेंगे. ऐसे में पंडितों व ज्योतिषियों के पास लोग पहुंचने लगे हैं. जिनकी शादी मार्च-अप्रैल में तय है, वे जल्दी से नई डेट निकालने का आग्रह पंडितों से कर रहे हैं. जिनका मुहूर्त जनवरी व फरवरी में है, वे भी पंडितों के पास पहुंच रहे हैं.

Corona Returns Crisis on marriage
Corona Returns शादी पर संकट, लोग असमंजस में

Corona Returns शादी पर संकट लोग असमंजस में

शहडोल। शादी- ब्याह में भी कोरोना का खौफ छा गया है. कोरोना की तीन लहरों में हर किसी ने देखा कि कितनी पाबंदियां लगीं. सब कुछ थम सा गया था. अब पिछले कुछ दिनों से सब कुछ अच्छा चल रहा था. कोरोना के खौफ को लोग धीरे-धीरे पीछे छोड़ते जा रहे थे. अब अचानक एक बार फिर से कोरोना की चर्चाएं होने लगी हैं. कोरोना वायरस फिर से आ सकता है. इन चर्चाओं के बाजार के बीच-शादी ब्याह में भी कोरोना के खौफ ने फिर से दस्तक दे दी है. जिनके घर में शादी होने वाली है, उनका सवाल है कि अगर शादी की डेट बढ़ानी पड़े तो कौन सी संभावित मुहूर्त हैं. इसके साथ ही लोग इसको लेकर चिंतित हैं कि वे वैवाहिक स्थल तय चुके हैं, कार्ड छप चुके हैं. ऐसे में अगर कोरोना आया तो बहुत मुश्किल हो जाएगी.

फिर से शुभ दिन निकलवा रहे लोग : जिनके घरों में शादी ब्याह होने हैं, वे लोग असमंजस में हैं. चिंतित हैं कि कहीं कोरोना फिर से दस्तक न दे डाले. अगर कोरोना आया तो उसकी वजह से कहीं उन्हें अपनी शादी की तारीखों को आगे-पीछे ना करना पड़ जाए. ऐसे में लोग अब फिर से पंडितों के पास पहुंच रहे हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि जो लोग उनसे काफी पहले शादी के लिए शुभ दिन बनवा कर जा चुके थे, अब फिर से वापस आ रहे हैं. वे पूछ रहे हैं कि आगे का शुभ दिन बन सकता है या नहीं.

Corona Returns सावधान! ओमिक्रॉन के चीनी BF.7 वैरिएंट के 3 मामले भारत में मिले, MP में कोरोना के 7 एक्टिव मरीज

आगे का मुहूर्त पूछ रहे हैं : ऐसे लोगों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो आगे कब शादी ब्याह के लिए शुभ दिन हैं. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 16 जनवरी से एक बार फिर से शादी ब्याह शुरू हो जाएंगे. ऐसे में अब लोग काफी चिंतित हैं, क्योंकि लोगों ने सारी तैयारी कर रखी है. कार्ड भी बंट चुके हैं. विवाह स्थल आदि भी बुक हो चुके हैं. ऐसे में अगर कोरोना फिर से आता है और पाबंदियां लगनी शुरू होती हैं तो लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कुछ लोग तो ऐसे भी आ रहे हैं जिनका मार्च-अप्रैल के बाद विवाह होना है, लेकिन अब वो जल्द से जल्द शादी ब्याह के इस कार्य को को निपटाना चाह रहे हैं. जनवरी-फरवरी में ही शादी के शुभ दिन निकलवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.