ETV Bharat / state

शहडोल में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, तीन की मौत कई घायल

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 8:50 PM IST

Madhya Pradesh Road accident
शहडोल में अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस

शहडोल के सिंहपुर थाना अंतर्गत रविवार एक दर्दनाक दुर्घटना घटित हुई, जहां एक बस पलटने से तीन लोगों की मौत और 28 लोग घायल हो गए. फिलहाल, घायलों का उपचार जारी है.

शहडोल। शहडोल के सिंहपुर थाना अंतर्गत रविवार एक दर्दनाक दुर्घटना घटित हुई, जहां एक बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ हादसे में कई लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह बस छत्तीसगढ़ के कवर्धा से उत्तर प्रदेश के लखनऊ जा रही थी.

अनियंत्रित होकर पलटी बस
शहडोल जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत पतखई घाट में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां एक बस पलट गई. हादसे के दौरान छत्तसीगढ़ के कवर्धा से लखनऊ जा रही भोरमदेव ट्रेवेल्स की यात्री बस देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार यात्री यूपी के 26 वर्षीय नादिर खान, 12 वर्षीय महिमा कश्यप सहित एक अन्य की सवारी की मौके पर ही मौत हो गई.

बेकाबू ट्रोले की टक्कर से दो बहनों सहित भाई की मौत, लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

हादसे का शिकार हुए 2 दर्जन से ज्यादा लोग
बस दुर्घटना की जानकरी लगते ही शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने घायलों को उपचार के लिए भेजा और अस्पताल पहुंच घायलो से मुलाकात कर उनके हालात का जायज़ा लिया. बता दें कि, इस हादसे में 28 अन्य यात्री घायल हुए हैं, जिसमे 10 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो वहीं 18 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, घायलों का उपचार जारी है, वहीं पांच यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Last Updated :Mar 6, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.