ETV Bharat / state

Sehore Pride Day शिवराज ने दी 41 करोड़ की सौगात, जाने क्या है इस गिफ्ट के अंदर

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 8:42 AM IST

Sehore Pride Day
शिवराज सिंह ने दी 41 करोड़ की सौगात

अगले साल मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तूफानी दौरों के साथ-साथ हर जिले के लिए कुछ न कुछ सौगात लेकर पहुंच रहे हैं. मंगलवार को शिवराज ने सीहोर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जिले को 41 करोड़ रुपए के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी है. इस दौरान शिवराज ने जिले में एक छोटा रोड शो भी किया. (sehore pride day cm shivraj singh)

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर नगर के गौरव दिवस के अवसर पर सीहोर नगर में 41 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण कर नगरवासियों को बड़ी सौगात दी है. इन कार्यों ने 19 करोड़ 38 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं 22 करोड़ 21 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण शामिल है. (cm shivraj singh visit to sehore)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीहोर को दी 41 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री चौहान ने इन कार्यों का किया शिलान्यासः मुख्यमंत्री चौहान ने 5 करोड़ रुपए की लागत से 100 सीटर कन्या छात्रावास (बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना) का शिलान्यास. 03 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से सीहोर शहर में ब्रह्मपुरी तिराहे से श्मशान घाट इंदिरा नगर से फोरलेन बाईपास तक सीसी मार्ग का निर्माण कार्य, और 6 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से कोलीपुरा तिराहे से झागरिया बायपास तक फोरलेन सीसी मार्ग का निर्माण शिलान्यास किया. 33 लाख रुपए की लागत से बांसिया से बरनावद सड़क निर्माण, 60 लाख रुपए की लागत से अहमदपुर बरखेड़ा हसन रोड से पंदा सड़क निर्माण. 35 लाख रुपए की लागत से बरखेड़ा दोराह से चौकी सड़क निर्माण और 66 लाख रुपए की लागत से खाईखेड़ा छतरी रोड से रामजाखेड़ा सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. इसके अलावा 60 लाख रुपए की लागत से चरनाल रोड से मोतीपुरा कलां सड़क निर्माण, 29 लाख रुपए की लागत से श्यामपुर रोड से मानपुरा, 51 लाख रुपए की लागत से सिराड़ी से रासलाखेड़ी सड़क निर्माण तथा 65 लाख रुपए की लागत से अहमदपुर रोड से विलेज गोंडी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.( shivraj gave a gift of 41 crores to sehore) (sehore pride day cm shivraj singh)

CM Shivraj in Gwalior: विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर अंचल को करोड़ो की सौगात, एलिवेटेड रोड और अंतराज्यीय बस अड्डे का होगा भूमि पूजन

इन कार्यों का किया लोकार्पणः मुख्यमंत्री चौहान ने एक करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बने मोतीपुरा बैराज का लोकार्पण किया. इसी प्रकार एक करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से बने छतरी बैराज का लोकार्पण, 3 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बरखेड़ाहसन (टी-05) से लोधीपुरा उमरझिर, एक करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से बने मुंगावली से बड़बेली सड़क, एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से टी-06 एनएच 12 बराड़ी से सेमरादांगी मार्ग के चैनेज 2515 मीटर पर पुल, दो करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से टी-06 एनएच 12 बराड़ी से सेमरादांगी मार्ग के चैनेज 5380 मीटर पर पुल, एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से टी-06 एनएच 12 बराड़ी से सेमरादांगी मार्ग के चैनेज 7000 मीटर पर पुल, 8 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बने शासकीय शाला (370), आंगनबाड़ी केन्द्र (180), उपस्वास्थ्य केन्द्र (08), आश्रम एवं छात्रावास (03), ग्रामीण पंचायत भवन (74), कुल-635 संस्थाओं में पेयजल व्यवस्था का कार्य तथा एक करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से बने जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डीईआईसी) भवन का लोकार्पण किया. ( shivraj gave a gift of 41 crores to sehore)

Sehore Pride Day
मुख्यमंत्री ने सीहोर को दी 41 करोड़ की सौगात

ये रहे कार्यक्रम में मौजूदः इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, रामपाल सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. (what is inside this gift)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.