ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के धार में भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की मौत - mp dhar road accident

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 7:07 AM IST

Updated : May 16, 2024, 7:58 AM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार रात करीब 10:30 बजे एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना है. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

MP DHAR ROAD ACCIDENT
मध्य प्रदेश के धार में भीषण हादसा (Etv Bharat)

खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की मौत (Etv Bharat)

इंदौर/धार। मध्य प्रदेश के धार में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाइवे पर भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना बुधवार रात 10: 30 बजे की है. घटना के बात से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया. बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने की वजह से वह सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. कार में सवार 9 लोगों में से 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

कार का टायर फटने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हंड्रेड डायल को सूचना मिली थी कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर एक एक्सीडेंट हुआ है. बेटमा थाना क्षेत्र के धार बॉर्डर के नजदीक की घटना है. भिलाला समाज के कुछ लोग धार जिले के बाग टांडा की तरफ से आ रहे थे और गुना की तरफ से जा रहे थे. इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद बाईपास पर कार रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1 व्यक्ति घायल हुआ है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. एक पुलिस कांस्टेबल जो गाड़ी चला रहा था उसकी भी मौत हो गई. वह गुना में पदस्थ था. बेटमा थाने की पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Also Read:

अनूपपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 8 लोग घायल - 2 PEOPLE DIED IN ANUPPUR ACCIDENT

शहडोल में भीषण सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ से आ रहे पति-पत्नी की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे - SHAHDOL ROAD ACCIDENT

ब्लैक मंडे: मध्य प्रदेश में हुए अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल - Major Road Accident In MP

कार में फंसे रहे शव

हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद मृतकों के शव कार के अंदर ही फंसे रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला. वहीं घायल को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि सभी लोग गुना में संभवत मजदूरी करने के लिए जा रहे थे.

Last Updated :May 16, 2024, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.