ETV Bharat / state

नसरुल्लागंज थाना प्रभारी और ASI लाइनअटैच, हेड कॉन्स्टेबल और दो आरक्षक निलंबित

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 12:01 PM IST

सीहोर के नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान, एएसआई नंदराम अहिरवार को एसपी ने लाइनअटैच कर दिया है, वहीं एक हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद शर्मा और दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला..

Line attached to ASI and two constables including Nasrullaganj police station in-charge
नसरुल्लागंज थाना प्रभारी सहित एएसआई और दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच

सीहोर। रेत से भरे डंपर को छोड़ने के निर्देश देने वाले ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान और एएसआई नंदराम अहिरवार को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं इसी मामले में 2 दिन पहले हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद शर्मा को निलंबित किया गया था, अब 2 आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया गया है.

नसरुल्लागंज थाना प्रभारी और एएसआई लाइन अटैच

बुदनी में नसरुल्लागंज पुलिस थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल अमर चन्द शर्मा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी थाना प्रभारी पंकज दीवान से बात हो रही है और इसमें टीआई ने रेत से भरे डंपर को छोड़ने की बात कही थी. इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद शर्मा को निलंबित किया गया था.

अब इस वायरल ऑडियो के मामले में एसपी ने नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान और एएसआई नंदराम अहिरवार को लाइन अटैच और आरक्षक रितेश और योगेश को बुधवार देर रात निलंबित कर दिया. वहीं नसरुल्लागंज थाने की कमान सीहोर लाइन के टीआई शिशिर दास को सौंपी है और उन्हें तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

बता दें कि इस मामले में नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने प्रधान आरक्षक से बात करते हुए रेत से भरे डंपर को थाने नहीं लाने के लिए कहा था. उन्होंने तत्काल हेड कॉन्स्टेबल को थाने आने के लिए कहा था. इसके बाद उन्होंने प्रधान आरक्षक को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए थे. इस मामले में एएसआई नंदराम अहिरवार की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही थी. इस पूरे मामले को देखते हुए एसपी शिशेन्द्र चौहान ने थाना प्रभारी पंकज दीवान, एएसआई नंदराम अहिरवार को लाइनअटैच और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.

Intro:बुदनी
कल यह खबर भेजी थी जिसमे एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमे TI से हेड कॉन्स्टेबल की बात हो रही थी जिसमे tI ने रेत से भरे डम्फर को छोड़ने की बात कही थी जिस पर हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित किया था पर रात को नया मोड़ आयाBody:*💥रेत का खेल...सूत्रों से बडी खबर💥*
*नसरुल्लागंज पुलिस थाने में पदस्थ हेड काँस्टेबिल अमर चन्द शर्मा निलम्बित...मामला शुक्रवार शनिवार दरम्यानी रात करीब ऐक बजे रेत चोरी करते डंपर को पकडने का...आडियो टी आई साहब और हेडकांस्टेबल अमर चन्द शर्मा की बातचीत का...ध्यान से सुनिये... सिर्फ अमरचन्द शर्मा ही निलम्बित क्यो...वह तो ए एस आई नंदराम अहिरबार के आदेश पर गऐ थे...यहाँ सबाल यह भी उठता है...ए एस आई और हेडकांस्टेबल ने चोरी करते रेत का डंपर पकडा था तो "साहिब" ने डंपर थाने पर लाने का क्यो नही कहा...उल्टा साहिब बोल रहे हैं किसके आदेश पर डंपर पकडा...ऐसे कई अनुत्तरित प्रश्नों के साथ पुलिस और माफिया के गठजोड को उजागर करता आडियो ...ध्यान से सुनिये...साहिब की पदस्थापना के बाद यह दूसरा आडियो बायरल हो रहा है...!!*Conclusion:कल सुबह हेड कॉन्स्टेबल को किया था निलंबित
शाम को यह कार्यवाही की गई
नसरुल्लागंज थाना प्रभारी सहित एएसआई एवं दो आरक्षक लाइन अटैच
नसरुल्लागंज। ऑडियो वायरल विवाद में जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान, एएसआई नंदराम अहिरवार एवं आरक्षक रितेश एवं योगेश को बुधवार देर रात को लाइन अटैच किया। वही नसरुल्लागंज थाने की कमान सीहोर लाइन के टीआई शिशिर दास को सौंपी है और उन्हें तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान का एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा था। जिसमें उन्होंने प्रधान आरक्षक से बात करते हुए रेत से भरे डंपर को थाने नहीं लाने एवं तत्काल थाने आने के लिए कहा गया था और उसके बाद उन्होंने प्रधान आरक्षक को निलंबन किए जाने के निर्देश दिए थे। इस मामले में ए एस आई नंदराम अहिरवार की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही थी और इस पूरे मामले को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक शिशेन्द्र चौहान के द्वारा थाना प्रभारी सहित एसआई एवं दो आरक्षकों को तत्काल लाइन अटैच किया है।
ऑडियो कल भेज चुका हूं
Last Updated :Jan 16, 2020, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.