ETV Bharat / state

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी, तीन गिरफ्तार, दो फरार

author img

By

Published : May 14, 2021, 10:02 AM IST

ऑनलाइन ठगी
ऑनलाइन ठगी

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सतना। जिले में गुड़गांव निवासी एक व्यक्ति से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुणे निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने गुड़गांव निवासी साथी के परिजनों के इलाज लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता थी, उनके द्वारा टेलीग्राम चैनल पर बनाया गए "एनसीआर कोविड-19 ग्रुप" के माध्यम से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाने हेतु अनुरोध व्यक्त किया गया, जिस पर उन्हें एक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया, उस मोबाइल नंबर द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई.

ऑनलाइन ठगी का मामला

1 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी

बता दें कि पीड़ित परिजन ने 1 लाख 50 हजार की राशि ऑनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी, लेकिन इसके बाद भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पीड़ित को नहीं प्राप्त हुआ, पीड़ित युवक को धोखाधड़ी का आभास होने पर उसने बैंक से जानकारी ली, जानकारी में यह सामने आया कि उक्त राशि सतना के एक बैंक खाते में जमा कराई गई, मामले की सूचना सतना पुलिस को प्राप्त हुई, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.

3 गिरफ्तार दो आरोपी फरार
पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित व्यक्ति के साथ योजनाबद्ध तरीके से ठगी हुई, इस ठगी में 5 लोगों का गिरोह शामिल है, सभी सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इस गिरोह के 3 आरोपियों की पहचान शुभम चौरसिया, सिद्धार्थनगर, शुभम सोनी, अक्षय बलेचा के रूप में कई गई है. आरोपियों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं 2 फरार आरोपी मिक्की सरदार और भरत बलेचा की तलाश जारी है.


हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली, एंबुलेंस नहीं आने से मौत


जांच में बड़ा खुलासा

पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 3 आरोपियों को सतना पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के बैंक खाते की जब जांच की गई तो यह अकाउंट सतना में संचालित हो रहा था, जिसे वालेचा नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था. बैंक खाते की जानकारी में सामने आया कि मार्च और अप्रैल विगत दो माह में करीब 15 लाख से अधिक रुपए का अलग-अलग अकाउंट के माध्यम से ट्रांजैक्शन हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.