ETV Bharat / state

Satna Paddy Scam: सतना में धान खरीदी केंद्र में कंकर-पत्थर मिलाकर बढ़ाया गया धान की बोरी का वजन, करीब 63 लाख रुपये का सरकार को लगा चूना

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 5:15 PM IST

Satna Paddy Scam
सतना में धान खरीदी घाटाले में आरोपी गिरफ्तार

शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र के स्व-सहायता समूह द्वारा धान खरीदी में घोटाला किया गया है. धान की बोरियों में कंकड़-पत्थर और मिट्टी-रेत मिलाकर उनका वजन बढ़ाया गया. इससे सरकार को करीब 63 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

सतना: सतना जिले के शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र में कंकड़-पत्थर और मिट्टी- रेत मिलाकर धान का वजन बढ़कर करीब 63 लाख रुपए की राशि का गबन किया गया था. इस जाल-साजी को रचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. यह मामला सिंगापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवराजपुर ग्राम धान खरीदी केंद्र का है.

धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपए की राशि का गबन: शिवराजपुर धान उपार्जन केंद्र में समिति के अध्यक्ष और कर्मचारियों के द्वारा धान में कंकड़-पत्थर, मिट्टी-रेत मिलाकर उसका वजन बढ़ाया गया और इससे करीब 63 लाख रुपए की राशि का घोटाला किया गया. इस घोटाले को लेकर मां वैष्णो देवी स्व सहायता समूह के धान उपार्जन केंद्र की समिति के अध्यक्ष के खिलाफ खाद्य आपूर्ति विभाग ने सिंगापुर थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि समिति की महिला अध्यक्ष सुषमा लोनिया और अन्य सदस्यों के द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2022 से 16 जनवरी 2023 तक अमानक स्तर के धान की खरीदी की गई है, जिसमें धान की बोरी के अंदर कंकड़-पत्थर, मिट्टी- रेत मिलाकर बोरियों का वजन बढ़ाया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मामले की जांच की गई.

दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार: खाद्य आपूर्ति विभाग की जांच में यह सामने आया कि 15 हजार 440 बोरी धान में कंकर-पत्थर और मिट्टी-रेत मिलकर शासन को करीब 63 लाख 3 हजार 600 रुपये की क्षति पहुंचाई गई. पुलिस ने इस मामले पर मां वैष्णो देवी को सहायता समूह के समिति अध्यक्ष सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया है, जहां से दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं. अन्य फरार आरोपी हैं, समिति अध्यक्ष सुषमा लोनिया और विनीत पांडेय जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.