ETV Bharat / state

EXCLUSIVE INTERVIEW: सतना BJP प्रत्याशी व सांसद सांसद गणेश सिंह से ETV भारत की खास बातचीत "कांग्रेस गिरोह चलाने वाली पार्टी"

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 12:42 PM IST

मध्यप्रदेश के सतना से चार बार के सांसद गणेश सिंह को बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में उतारा है. ETV भारत से सांसद गणेश सिंह ने खास बातचीत की. सांसद गणेश सिंह ने कांग्रेस पार्टी को गिरोह चलाने वाली पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि एक कमलनाथ तो दूसरे दिग्विजय सिंह का गिरोह चल रहा है. Satna BJP MP Ganesh Singh

ETV Bharat INTERVIEW Satna BJP MP Ganesh Singh
सांसद गणेश सिंह से ETV भारत की खास बातचीत

सतना BJP प्रत्याशी व सांसद सांसद गणेश सिंह से ETV भारत की खास बातचीत

सतना। सतना विधानसभा क्षेत्र विंध्य की सबसे प्रमुख सीट मानी जा रही है. सतना औद्योगिक क्षेत्र माना जाता है. सतना सांसद गणेश सिंह विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना जमकर निशाना साधा है. ईटीवी भारत ने उनसे कई ससवाल किए. जब उनसे सवाल किया कि आपका इस चुनाव में एजेंडा क्या है, इस पर गणेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती आई है. यह चुनाव भी हम लोग विकास के मुद्दे पर ही लड़ रहे हैं. सतना को हमने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट दिया, जो 1 हजार करोड़ का है. विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन जो 272 करोड़ का है और 5 सौ करोड़ का मेडिकल कॉलेज दिया. चारों तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग से हमने सतना जिला मुख्यालय को जोड़ा हैं. भगवान राम का लोक हम चित्रकूट में बना रहे हैं. मैहर में मां शारदा का लोक बना रहे हैं. Satna BJP MP Ganesh Singh

सवाल : आपके सामने कांग्रेस के निवर्तमान विधायक और भाजपा से बागी हुए बसपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, कैसी चुनौती मानते हैं.

जवाब : भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई चुनौती है ही नहीं. मैं नहीं मानता कि कोई लड़ाई में है. सब अपने दल से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन किसी के पास कोई चुनावी एजेंडा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी एक विजन को लेकर चुनावी मैदान में है और इस विजन पर जनता बहुत गंभीरता से विचार कर रही है. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी को जन समर्थन मिल रहा है. मैं मानता हूं कि जो लोग अन्य दलों से चुनाव लड़ रहे हैं. 5 साल कांग्रेस के विधायक का लोगों ने काम देखा है, जो उनका व्यवहार है और उनका काम करने का तरीका है, वह सबको पता है. जो बहुजन समाज पार्टी से आए हैं, वह अस्थाई लोग हैं. जनता जानती है कि इस वोट को खराब करने का कोई मतलब नहीं है. बहुजन समाज पार्टी का जो मूल आधार था गरीबों का, वह पूरा का पूरा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुका है तो मैं समझता हूं कि किसी के पास अब गरीबों का जनाधार नहीं बचा है.

सवाल : कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि बीजेपी चुनाव में गिरोह की तरह काम करती है.

जवाब : भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनैतिक दल है. जनता के समर्थन से भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी गिरोह चला सकती है और उनका गिरोह है. एक कमलनाथ और दूसरा दिग्विजय सिंह. इन दोनों का गिरोह चल रहा है. दोनों एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं. गिरोह के मामले में तो कांग्रेस का बड़ा अनुभव है. हमारे सतना विधायक का भी बहुत बड़ा अनुभव है. ट्रेन में आते-जाते और सर्किट हाउस में रहते, यह उनका अपना अनुभव है. भारतीय जनता पार्टी का एक ही अनुभव है, वह है जनकल्याण. देश की प्रगति और सबका साथ सबका विकास कैसे हो, उस दिशा में हम लोग काम कर रहे हैंं.

सवाल : राहुल गांधी ने अपनी सरकार आने पर जाति जनगणना करने की बात कही है.

जवाब : राहुल गांधी का अचानक ओबीसी से प्रेम पैदा हुआ है, उनको शायद अपने परिवार और अपने पार्टी का इतिहास पता नहीं है. आज वह कहते हैं कि 53 में से एक ओबीसी है. अगर इसकी कोई दोषी है, तो वह कांग्रेस है. आज संवैधानिक दर्जा ओबीसी को मोदी जी ने दिया. नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल ओबीसी के बच्चों को आरक्षण मोदी जी ने दिया. नीट की परीक्षा में आरक्षण मोदी जी ने दिया तो जो भी कुछ मिला ओबीसी को वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया. कांग्रेस ने सिर्फ उलझाने का काम किया है. चुनाव के समय पर ओबीसी से यह झूठा प्रेम उनका एक चुनावी स्टंट है. ये ओबीसी के घोर विरोधी हैं. हमारे ओबीसी के प्रधानमंत्री हैं, उनको सूट बूट के प्रधानमंत्री कहते हैं. राहुल गांधी खुद एक जोकर हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं. जिस आदमी को इतना ध्यान नहीं है कि क्या बोल रहे हैं, क्या कर रहे हैं, वह क्या जनता की गारंटी लेंगे. आज देश में एक आदमी की गारंटी है, वह मोदी की गारंटी.

सवाल : विंध्य क्षेत्र के आप कद्दावर नेता हैं. विंध्य में 2018 में 24 सीटें आपके पास थीं. 2023 में कितनी आपके पास होंगी.

जवाब : आगामी 2023 में विंध्य क्षेत्र की 30 सीटों में 24 से ज्यादा सीटे आएंगी.

सवाल : सीएम फेस के रूप में आप देखे जा रहे हैं.

जवाब : भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश का नेतृत्व परामर्श करके नेता तय करेंगे. अभी जो भूमिका है, हम लोगों की चुनाव लड़ने की, हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं. यह पूरा अधिकार क्षेत्र हमारे केंद्रीय नेतृत्व का है. जिसकी जो भूमिका देगी, वह उसका पूरा निर्वाह करेगा. इस बार 150 से अधिक सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी. Satna BJP MP Ganesh Singh

Last Updated :Nov 15, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.