ETV Bharat / state

सतना में गांजा तस्करी करते पकड़े गए 2 युवक, बताए जा रहे हिंदू संगठन के पदाधिकारी

author img

By

Published : May 29, 2023, 4:40 PM IST

Updated : May 29, 2023, 5:27 PM IST

smuggling ganja in Satna
गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सतना जिले में आरपीएफ पुलिस ने दो आरोपियों को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है. आरोपियों के पास से करीब 21 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए आंकी गई है. बता दें गिरफ्तार दोनों युवक हिंदू संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं.

हिंदू संगठन के पदाधिकारी गांजा तस्करी

सतना। जिले उचेहरा स्टेशन में 28 मई की शाम सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी में बजरंग दल हिंदू संगठन के दो युवक गांजे की तस्करी करते हुए पकड़े गए. दोनों युवक के पास से करीब 21 किलो गांजा ट्रॉली बैग एवं पिट्ठू बैग में मिला है. गांजे की कीमत एक लाख से अधिक आंकी गई है. पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस दोनों युवकों के हिंदू संगठन के पदाधिकारी होने वाली बात पर पर्दा डालते हुए नजर आए.

ट्रेन में यात्रियों को आई गांजे की महक: विंध्य क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में मादक प्रदार्थों की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है. कभी लग्जरी वाहनों से तो कभी ट्रकों से मादक प्रदार्थ की तस्करी हो रही, लेकिन अब ट्रेनों में भी मादक प्रदार्थ की तस्करी का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस से सतना लाई गई गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई. ये गांजा तीन ट्राली बैग और दो पिट्ठू बैग में लाया गया था. बोगी में गांजे की महक से मुसाफिरों को शक हुआ. जिसकी सूचना आरपीएफ पुलिस को कटनी में प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस ने बोगियों में गांजे की पतासाजी गुपचुप तरीके से शुरू कर दी. आखिरकार ऊंचेहरा स्टेशन में पुलिस ने दो युवकों को गांजे की खेप के साथ धर दबोचा.

हिंदू संगठन से जुड़े आरोपी: इस घटना में पांच युवक मौजूद थे. जिनमें से तीन मौके से भागने में कामयाब रहे. वहीं आरपीएफ पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को गांजे से भरे बैग बरामद किए. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने ट्राली बैग और पिट्ठू बैग की तलाशी में करीब 22 किलो गांजा बरामद किया है. आरपीएफ पुलिस ने मामले में पन्ना जिला निवासी सुंदरम तिवारी और राज चौरसिया को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ मादक प्रदार्थ की तस्करी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पन्ना जिले में बजरंग दल हिन्दू संगठन के पदाधिकारी हैं. जो लंबे समय से मादक प्रदार्थ की तस्करी में लिप्त बताए जा रहे हैं. गांजा तस्करी में पकड़े गए सुंदरम तिवारी पन्ना जिले में बजरंग दल संगठन के जिला संयोजक पद पर पदस्थ है.

क्राइम से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

पुलिस ने जब्त किया करीब 21 किलो गांजा: इस बारे में आरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सुशील कुमार मिश्रा ने बताया की जबलपुर मुख्यालय द्वारा 28 मई को सारनाथ एक्सप्रेस में आरपीएफ पुलिस द्वारा ट्रेन में चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान यह सूचना मिली कि कुछ युवक जो ट्रेन में बैठे हैं. उनके बैग में से गांजे की गंध आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस स्टॉफ उचेहरा स्टेशन में दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया. जिसके बाद उनके बैग कि जब चेकिंग की गई तो आरोपी सुंदरम तिवारी के पास करीब 10 किलो मादक पदार्थ और दूसरे आरोपी राज चौरसिया के पास से करीब 11 किलो 960 ग्राम मादक पदार्थ पाया गया. कुल 21 किलो 900 ग्राम गांजा पुलिस ने जब्त किया. जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं डिप्टी कमांडेंट अपने दोनों आरोपियों के हिंदू संगठन से जुड़े होने के मामले में पर्दा डालते हुए नजर आए.

Last Updated :May 29, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.