ETV Bharat / state

MP Azab Gazab: बैतूल जिले के मुलताई में शराब तस्करी के लिए घोडों को किया प्रशिक्षित

author img

By

Published : May 15, 2023, 9:59 AM IST

मध्यप्रदेश अजब है और गजब भी. बैतूल जिले में घोड़ों की मदद से शराब तस्करी की जा रही है. घोड़ों को बाकायदा प्रशिक्षित किया गया है. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को घोड़े के साथ गिरफ्तार किया है. घोड़े की पीठ पर शराब छुपाकर रखी गई थी.

liquor smuggling in MP
टीकमगढ जिले में गांजा तस्करी में 3 गिरफ्तार

बैतूल जिले के मुलताई में शराब तस्करी के लिए घोडों को किया प्रशिक्षित

बैतूल/टीकमगढ। जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में घोड़े को प्रशिक्षण देकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के साथ आरोपी व घोड़े को पकड़ा और उसे थाने लाया गया. मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए अभियान जारी है. मुलताई थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई की. बता दें कि क्षेत्र में घोड़ों को प्रशिक्षित कर शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस को कच्ची महुआ शराब की तस्करी की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थीं.

आरोपी से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त : पुलिस ने बताया कि इन प्रशिक्षित घोड़ों को पुलिस द्वारा अगर पकड़ा जाता है तो ये जमीन पर लेट जाते हैं. रविवार को पुलिस ने प्रभात पट्टन निवासी अंकुश बंजारे के खेत के पास कच्चे रास्ते पर दबिश दी. यहां एक प्रशिक्षित घोड़े की पीठ पर बोरी के अंदर ट्यूब में कच्ची महुआ शराब ले जाई जा रही थी. पुलिस ने घोड़े की पीठ पर रखी बोरी में से कच्ची शराब कुल 60 लीटर जब्त की. साथ ही आरोपी अंकुश को को गिरफ्तार किया. आरोपी के साथ ही घोड़े को पुलिस थाने लाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

टीकमगढ जिले में गांजा तस्करी में 3 गिरफ्तार : टीकमगढ जिले में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 96 किलो गांजा सहित एक ट्रैक्टर टृाली जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत पुलिस ने 14 लाख बताई है. आरोपी 3 बोरियों में गांजा भरकर गांजा भरकर छतरपुर जिले की ओर जा रहे थे. ये पूरा मामला पलेरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पलेरा-छतरपुर हाइवे पर टोल प्लाजा के पास घेराबंदी ट्रैक्टर रोककर गांजा जब्त किया. पुलिस ने अखिलेश राय, पप्पू राय व सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.