ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का बयान, हिंदुओं के जुलूस में हिंसा फैलाना खतरनाक, विदेशी ताकतों का बताया हाथ

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 3:03 PM IST

Union Minister Kulaste statement
केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए हिंदुओं के जुलूस पर हो रही हिंसा को लेकर विदेशियों का गुणगान करने वालों को जिम्मेदार ठहराया. केंद्रीय मंत्री ने रीवा के राज निवास भवन में हुई रेप कांड को लेकर भी जांच की बात भी कही है. केंद्रीय मंत्री कुलस्ते जिले के हनुमाना में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने रीवा पहुंचे हैं. (Union Minister Kulaste statement)

रीवा। केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्थानीय राज निवास भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हिंदुओं के जुलूस पर हो रही हिंसा खतरनाक संकेत हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह की हिंसा सहन नहीं की जाएगी, जिसके लिए राज्य सरकारों को कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं लेना चाहिए. राजस्थान के बीजेपी सांसद जसकौर मीणा द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि संविधान के तहत व्यवस्थाओं को सुधारे जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ईश्वर सबका है, सभी को पूजा करना चाहिए : केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया था तो उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा था. इसके आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई नीति तैयार की जा रही है. इसके साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा भगवान राम को काल्पनिक बताते हुए की गई टिप्पणी पर भी केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा है कि ईश्वर सबका है. सबको अपना कर्म करते हुए उन्हें पूजना चाहिए.

Khargone Violence: गृह मंत्री ने की पहली मौत की पुष्टि, डेड बॉडी की शिनाख्त, शव परिजनों को सौंपा

रेप कांड पर भी बोले केंद्रीय मंत्री : राज निवास में हुई रेप की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बारे में सरकार ने कार्रवाई की है. दरअसल, रोजगार दिवस सम्मेलन में रीवा पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से कहा था कि राज निवास भवन को बुक करने वाले अधिकारी को भी दोषी मानते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. इस पर जब पत्रकार द्वारा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से सवाल किया गया तो उन्होंने जांच की बात की और कहा कि कार्रवाई होनी चाहिए. (Union Minister Kulaste statement)

Last Updated :Apr 18, 2022, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.