ETV Bharat / state

Khargone Violence: गृह मंत्री ने की पहली मौत की पुष्टि, डेड बॉडी की शिनाख्त, शव परिजनों को सौंपा

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 1:51 PM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने का कहना है कि खरगोन हिंसा (Khargone Violence) में 10 अप्रैल को एक डेड बॉडी मिली थी. अगले दिन पीएम रिपोर्ट के आधार पर 302 का प्रकरण दर्ज हो गया था. उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. उस समय गुमशुदगी कोई रिपोर्ट भी नहीं थी. इसके बाद एक रिपोर्ट इब्रेज उर्फ़ सद्दाम के नाम की परिवार वालो ने डाली. परिवार वालों से उसकी शिनाख्त कराई गई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. (First death confirms in Khargone Violence) (Home Minister Narottam Mishra statement)

Home Minister Narottam Mishra statement
गृह मंत्री ने की पहली मौत की पुष्टि

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खरगोन हिंसा में मिले एक शव के बारे में मीडिया को जानकारी दी. खरगोन के कपास मंडी में मिले शव के बारे में शिनाख्त देर से कराई गई और fir में लिखा गया है कि 8 लोगों ने उसको मारा है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि शिनाख्त कराने की पूरी कोशिश की गई थी और जब परिवार की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट आई तब शिनाख्त कराई गई. इसी मामले में 11 अप्रैल को 302 का मामला दर्ज हो गया था. जो भी जांच में सामने आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रामनवमी के बाद हनुमान जयंती पर जुलूस के बारे में गृह मंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में 289 जगहों पर शांतिपूर्वक हनुमान जयंती का जुलूस निकला है. बड़वानी के बाद खरगोन में ऐसा मामला आया है जिसमे एक व्यक्ति कर्नाटक में था और दूसरा अस्पताल में, फिर भी मामला दर्ज हुआ. क्या समुदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि आप समुदाय विशेष कह सकते हैं लेकिन जो दंगाई हैं, उन पर कार्रवाई हो रही है. बताया जाता है कि खरगोन हिंसा में यह पहली मौत है.

  • राजनीति में 'मनसा, वाचा, कर्मणा' के प्रण के साथ समाज सेवा कर रहा हूं, आगे भी करता रहूंगा।

    प्रदेश में अमन-चैन और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए किसी भी सीमा तक‌ जाउंगा।

    गोली मारने जैसी धमकी से डरने वाला नहीं हूं। pic.twitter.com/6csvpoYOmm

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमन-चैन के लिए हम कुछ भी करेंगे : नीमच की एक रैली में गृह मंत्री को आतंकवादी कहा गया और गोली मारने के नारे लगाए गए, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हम तो समाज के अंदर काम करने आते हैं. वह सार्वजनिक जीवन में काम करते हैं और जब राजनीति में आए हैं तो हमारा प्रण होता है कि पूरा समर्पण समाज को दें. अभी हमें गोली मारने की बात करते हो या आतंकवादी कहते हो, उसके बाद भी मैं किसी भी सीमा तक जाऊंगा. न गोली वाली बात से कोई डर है, ना आतंकवादी कहे जाने से कोई डर है. लेकिन मध्यप्रदेश के सामाजिक सौहार्द को हम किसी भी कीमत पर नहीं बिगड़ने देंगे. मध्य प्रदेश के अमन और चैन के लिए किसी भी सीमा तक जाना पड़े तो हम जाएंगे.

  • #Khargone में हिंसा के बाद दंगाइयों के खिलाफ विधि सम्मत तरीके से कार्रवाई की गई है। जो भी न्यायालय जाना चाहता है, जा सकता है। pic.twitter.com/fCdH4oATW3

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पर साधा निशाना : कांग्रेस आज ओबीसी वर्ग लेकर बैठक कर रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि बैठक ही कर सकते हैं ये लोग और बैठक का ही भाव है इनके अंदर. सबसे ज्यादा उपेक्षा अगर ओबीसी वर्ग किसी ने की है तो वह कमलनाथ ने ही की है. ये ओबीसी सम्मेलन करने की बजाय किसी ओबीसी वर्ग के व्यक्ति को कांग्रेस का अध्यक्ष बना दें. कमलनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के कहे अनुसार भावी मुख्यमंत्री भी यही हैं एक आध पद तो ओबीसी को दें. हमारे भाई अरुण यादव जी को दें. जमीयत उलेमा हिंद सुप्रीम कोर्ट गया है. उनका आरोप है कि मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में जो बुलडोजर चलाए गए हैं, वह एक धर्म विशेष को टारगेट किया गया, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अच्छी बात है. जाना भी चाहिए और हमने जो कार्रवाई की है वह कौम को ध्यान में रखकर नहीं की है.

Khargone violence: रामनवमी को हुई सांप्रदायिक हिंसा में घायल युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील निरस्त

इंदौर को दी शुभकामनाएं : उग्रवाद और दंगाइयों को ध्यान में रखकर ही अतिक्रमण पर कार्रवाई की है और इसलिए कोर्ट जाएं और अदालत का जो आदेश होगा, वह सिर माथे होगा. इंदौर को गृहमंत्री अमित शाह ने 6 नए अवॉर्ड दिए, इस पर मंत्री ने कहा कि इंदौर की जनता को बहुत-बहुत बधाई हो. इंदौर लगातार किसी ना किसी तरीके से पुरस्कार प्राप्त कर रहा है. इसके लिए वहां के प्रशासन के अधिकारियों और लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

(First death confirms in Khargone Violence) (Home Minister Narottam Mishra statement)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.