ETV Bharat / state

पिता का हुआ पड़ोसी युवक से विवाद, बेटे ने लिया ऐसा बदला...

author img

By

Published : May 4, 2023, 7:05 PM IST

रीवा में एक व्यक्ति का पड़ोसी युवक से विवाद हो गया. व्यक्ति ने अपने बेटे से पूरी घटना बताई तो, बेटे ने पड़ोसी युवक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिसमें मौके पर ही युवक की मौत हो गई. पुलिस आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है.

murder of neighbor in rewa
रीवा में पड़ोसी की हत्या

रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. दरअसल, बुधवार की रात गुढ़ कस्बे में बारात आई थी. इस दौरान कुछ ही दूरी पर मामूली बात को लेकर दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे के गिरबान में हाथ डाल दिया. विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने घर जाकर अपने बेटे को घटना की जानकारी दी, तो पिता से हुए विवाद का बदला लेने के लिए पुत्र कुल्हाड़ी लेकर बाहर निकला और सामने खड़े युवक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और आरोपी युवक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.

पिता से पड़ोसी का विवाद ,तो पुत्र ने लिया बदला: गुढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 में बारात आई हुई थी. विवाह स्थल से कुछ ही दूरी पर रहने वाले अभिताभ कोल का पड़ोस में रहने वाले ढिगरू कोल से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई. दोनों ने एक-दूसरे का गिरबान पकड़ लिया और गाली गलौच शुरू कर दी. इसके बाद ढिगरू कोल ने विवाद की जानकारी घर जाकर अपने बेटे रामजी कोल दे दी. पिता के साथ हुए विवाद और गाली गलौच को वह सहन नहीं कर पाया. जिसके बाद पुत्र रामजी कोल ने घर से कुल्हाड़ी निकाली और घर के बाहर खड़े अभिताभ कोल की गर्दन पर प्रहार कर दिया. अभिताभ कोल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान आरोपी शराब के नशे में था.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

पिता-पुत्र गिरफ्तार: वहीं, इस पूरे मामले में एएसपी अनिल सोनकर का कहना है कि "वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके रात में ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी पिता-पुत्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. घटना की जांच की जा रही है जो भी तथ्य समाने आएंगे उसके अधार पर पुलिस कार्रवाई होगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.