ETV Bharat / state

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र पेश करने पर, दो महिलाओं पर मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:25 PM IST

रीवा जिले में फर्जी प्रमाण पत्र न्यायालय में पेश करने के मामले में दो महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Police engaged in further action.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी.

रीवा। जीवित महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर न्यायालय में पेश करने का मामला सामने आया है. न्यायालय ने जब जांच पड़ताल कराई गई तो वह फर्जी पाया गया जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर थाने में दो महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन मामले का है. महिलाओं द्वारा न्यायालय में पेश किये गए प्रमाण पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर करने की भी पुष्टी हुई है. साथ ही जिस महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया था उसने खुद कोर्ट में पहुंच कर गवाही दी है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर सबूत जुटाने में लगी है. थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. न्यायालय ने आवेदन पत्र भिजवाया था जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.