ETV Bharat / state

ड्राइवरों को बेहोश कर कार उड़ाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 कार सहित दो चोर गिरफ्तार, सरगना फरार

author img

By

Published : Mar 15, 2019, 3:33 PM IST

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस शातिर गिरोह के दो सदस्यों को चार गाड़ियों के साथ हरियाणा से गिरफ्तार किया है. ये बदमाश ट्रक ड्राइवरों को बेहोशी की दवा खिलाकर लूट को अंजाम देते थे.


रतलाम। पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस शातिर गिरोह के दो सदस्यों को चार गाड़ियों के साथ हरियाणा से गिरफ्तार किया है. ये बदमाश ट्रक ड्राइवरों को बेहोशी की दवा खिलाकर लूट को अंजाम देते थे. जिसके बाद रतलाम पुलिस ने टोल नाकों के सीसीटीवी और साइबर की मदद से इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

Accused in police custody
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

दरअसल, ये गिरोह ट्रक चालकों को टारगेट करता था और किसी ढाबे पर उनकी चाय में बेहोशी की गोलियां मिलाकर ट्रक का पीछा करते थे और ड्राइवर के बेहोश होते ही ट्रक में रखा सामान चोरी कर लेते थे. रतलाम और राजस्थान के निम्बाहेड़ा में इस गिरोह ने कारों से भरे ट्राले से चार कारें चुराई थी. जिसके बाद टोल नाकों के सीसीटीवी और साइबर की मदद से गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये, जबकि मास्टर माइंड अमरजीत, सोनू, बहादुर और पवन की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है.

बता दें कि इन बदमाशों ने 27 फरवरी को बिलपांक थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर ट्राले के ड्राइवर को बेहोशी की दवा खिलाकर ट्राले में रखी दो मारुति कार और एक इंजन चोरी कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अब तक 9 कारें इन्होंने चुराई थी. इसके अलावा ड्राइवरों के पास रखे कैश को भी ये चोरी कर लिया करते थे. फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Intro:रतलाम पुलिस ने आज अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का खुलासा किया है.रतलाम पुलिस ने इस शातिर गिरोह के 2 बदमाशों को 4 गाड़ियों के साथ हरियाणा से गिरफ्तार किया है.इन बदमाशों ने 27 फरवरी को बिलपांक थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर 1 ट्राले के ड्राइवर को बेहोशी की दवा खिला कर ट्राले में रखी 2 मारुति कार और एक इंजिन चोरी कर लिया था जिसके बाद रतलाम पुलिस ने टोल नाको के सीसीटीवी और साइबर की मदत से इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है.



Body:रतलाम पुलिस ने इस अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 2 सदस्यों महेश और मनोज को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के मास्टरमाइंड अमरजीत , सोनू ,बहादुर और पवन की गिरफ्तारी अभी शेष है रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि यह गिरोह ट्रक चालकों को टारगेट करते थे और किसी ढाबे पर उनकी चाय में बेहोशी की गोलियां मिला देते थे जिसके बाद गिरोह के लोग ट्रक का पीछा करते थे और ड्रायवर के बेहोंश होते ही ट्रक में रखा सामान चोरी कर लेते थे.रतलाम और राजस्थान के निम्बाहेड़ा में इस गिरोह ने कारों से भरे ट्राले से 4 कारे चुराई थी .जिसके बाद टोल नाकों के सीसीटीवी और सायबर की मदत से गिरोह के 2 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये.


Conclusion:गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अब तक 9 कारे इन्होंने चुराई थी इसके अलावा ड्राइवरों के पास रखे केश को भी ये चोरी कर लिया करते थे. सभी आरोपी पढ़े लिखे है और लक्सरी लाइफ स्टाइल के लिए चोरी करने लगे .चोरी की विटारा ब्रेंज़ा और हुंडई की क्रेटा कारों में ये बदमाश सफर कर रहे थे. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों की धरपकड़ में लगी है.

बाइट-01&02- गौरव तिवारी(एसपी रतलाम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.