ETV Bharat / state

Rajgarh News: ब्यावरा के CM राइज स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद गायत्री मंत्र बोलने की परंपरा पर प्राचार्य ने लगाई रोक

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 8:31 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 8:42 AM IST

मध्यप्रदेश के राजगढ़ के ब्यावरा स्थित सीएम राइज स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद गायत्री मंत्र बोलने पर रोक लगा दी गई. प्रार्थना सभा के बाद जैसे ही बच्चों ने गायत्री मंत्री बोलना शुरू किया तो प्राचार्य ने बच्चों को रोक दिया. इस घटना को लेकर ब्यावरा के लोगों में रोष है.

bans tradition of Gayatri mantra
सीएम राइज स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद गायत्री मंत्र बोलने पर रोक

सीएम राइज स्कूल में गायत्री मंत्र बोलने पर विवाद

राजगढ़। जिले के ब्यावरा मे बुधवार को सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य और शिक्षिका ने प्रार्थना सभा के तुरंत बाद बोले जा रहे गायत्री मंत्र पर रोक लगा दी. गायत्री मंत्र बोलने पर प्राचार्य सहित शिक्षिका ने बच्चों को भरी सभा में डांट लगा दी. इसी दौरान घटना का वीडियो वहां खड़े एक युवक ने बना लिया. वीडियो बनाते देखकर युवक की तरफ प्राचार्य दौड़े, लेकिन उसके पहले उसने ये वीडियो वायरल कर दिया.

ये है वायरल वीडियो में : मामले के अनुसार ब्यावरा के सीएम राइज स्कूल में रोज की तरह सुबह प्रार्थना सभा चल रही थी. प्रार्थना में सभी बच्चे "सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते हैं हम शुरू आज का काम प्रभु..." गा रहे थे. प्रार्थना के तुरंत बाद बच्चे रोज की तरह गायत्री मंत्र दोहराने लगे. वायरल वीडियो के अनुसार गायत्री मंत्र के बोलने के दौरान ही शिक्षिका माजिदा सिद्दीकी पीछे से चलकर आगे आईं और प्राचार्य के कान में कुछ कहा. इसके बाद प्राचार्य दुष्यन्त राणा ने तुरंत सभी बच्चों को डांट लगा दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

प्राचार्य बोले- ऊपर से है आदेश : प्राचार्य ने बच्चों को डांटते हुए कहा कि किसने कहा है तुमसे यह बोलने को. प्राचार्य यहीं नहीं रुके. उन्होंने वहां वीडियो बनाने वाले युवक को जमकर डांट लगा दी. इस घटना के बाद से ब्यावरा के हिंदू समुदाय में आक्रोश पनप रहा है. इस मामले में प्राचार्य दुष्यन्त राणा से बात की तो उनका कहना है कि कल तक गायत्री मंत्र बोला जाता था. लेकिन अब नहीं बोला जाएगा. ऐसे ऊपर से निर्देश हैं. बता दें सीएम राइज स्कूल ब्यावरा में 192 बच्चे अध्ययनरत हैं. जिसमें दो बच्चे मुस्लिम बताए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें गायत्री मंत्र से कोई परहेज नहीं है.

Last Updated : Jul 27, 2023, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.