ETV Bharat / state

MP Chunav 2023 : राजगढ़ में बोले CM शिवराज- कांग्रेस सत्ता में आई तो न लाड़ली रहेगी और न बहना, BJP को फिर मौका दें

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 12:00 PM IST

राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा सीट के अंर्तगत आने वाले उदनखेड़ी में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो न लाड़ली रहेगी और बहना रहेगी. CM Shivraj speech in Rajgarh

CM Shivraj speech in Rajgarh
कांग्रेस सत्ता में आई तो न लाड़ली रहेगी और न बहना

कांग्रेस सत्ता में आई तो न लाड़ली रहेगी और न बहना

राजगढ़/पन्ना। बीते दिनों राजगढ़ जिले के दौरे पर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले की 5 विधानसभा सीटों में से 4 में चुनावी सभा को संबोधित किया था. सारंगपुर विधानसभा सीट को छोड़ा गया था. जिसकी पूर्ति उन्होंने रविवार को की. सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के उद्नखेड़ी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल के समर्थन में मतदान करने की अपील की और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

कमलनाथ ने योजनाएं बंद की थीं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "मेरी लाड़ली बहनों मामा जी ने आपका हमेशा ख्याल रखा है और आगे भी रखा जाएगा. मैंने बहन को सशक्त बनाने के लिए योजना चलाई लेकिन कांग्रेसियों को यह अच्छा नहीं लगता. कमलनाथ सरकार में कई जनहितेषी योजनाओं को बंद करने का काम किया है. अगर गलती से कांग्रेस की सरकार बन गई तो सबसे पहले मामा जी द्वारा चलाई गई जनहितेषी योजनाओं को बंद करेंगे. फिर न लाड़ली रहेगी न बहना. इसलिए मैं आपसे शीश झुकाकर आशीष मांगता हूं."

ये खबरें भी पढ़ें...

रोशनी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना : पन्ना जिले की विधानसभा सीट अजयगढ़ में भाजपा और सपा के दिग्गजों के बाद कांग्रेस पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री रोशनी यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे के लिए चुनावी सभा की. अजयगढ़ में संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. रोशनी यादव ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि राम की आस्था सबके मन में हैं. ये भाजपा के लोग सिर्फ जनता से राम के नाम पर वोट मांगते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.