ETV Bharat / state

MP Seat Scan Neemuch : BJP के मजबूत किलों में गिनी जाने वाली नीमच सीट पर कांग्रेस को 20 साल से जीत का इंतजार, क्या पलटेगी बाजी ?

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 1:27 PM IST

Vidhan Sabha Seat Neemuch
नीमच विधानसभा सीट

Vidhan Sabha Seat Neemuch: मध्यप्रदेश के मालवा अंचल में नीमच विधानसभा सीट पर कांग्रेस 20 सालों से जीत के लिए तरस रही है. ये सीट बीजेपी के मजबूत गढ़ों में से एक मानी जाती है. इस सीट पर ओबीसी मतदाता प्रभावशाली हैं तो ब्राह्मण मतदाता भी निर्णायक भूमिक निभाते हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस ने इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह को दी है. ऐसे में यहां मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है. इस सीट पर करणी सेना भी प्रभावशाली है. MP Seat Scan Neemuch

भोपाल। मध्यप्रदेश के अफीम के बड़े उत्पादक जिलों में गिने जाने वाले नीमच विधानसभा सीट पर कांग्रेस को पिछले 20 सालों से जीत का खाता खुलने का इंतजार है. साल 2003 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस से यह सीट दूर होती चली गई. पिछले चार चुनावों के दौरान कांग्रेस ने चुनाव में उम्मीदवार बदले, खूब पसीना बहाया, लेकिन हिस्से में जीत नहीं आ सकी. इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रणनीति तैयार की है. उधर, बीजेपी अपनी जमीन को और मजबूत करने में जुटी है. यही वजह है कि जन आर्शीवाद की दूसरी यात्रा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीमच से ही रवाना किया था. MP Seat Scan Neemuch

Vidhan Sabha Seat Neemuch
नीमच विधानसभा सीट का सियासी इतिहास

ये है सीट का सियासी इतिहास : साल 1998 में मंदसौर जिले की नीमच, जावद और मनासा तहसील को मिलाकर नीमच जिले का गठन किया गया था. नीमच की मुख्य पहचान अफीम के सबसे बड़े उत्पादक जिलों में होती है. यह प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी भी है. नीमच जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र नीमच, मनासा और जावद आते हैं. इनमें से नीमच विधानसभा क्षेत्र पर बीजेपी का पिछले 20 सालों से कब्जा है. इस विधानसभा सीट पर अब तक 14 विधानसभा चुनाव हुए हैं. इसमें से 5 बार कांग्रेस अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही, जबकि 9 बार बीजेपी उम्मीदवार को जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना है. 1990 से हुए 7 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यहां सिर्फ एक बार जीती है. कांग्रेस के नंदकिशोर पटेल ने 1998 में जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद कांग्रेस फिर कभी वापसी नहीं कर पाई. MP Seat Scan Neemuch

MP Seat Scan Neemuch
नीमच विधानसभा सीट 2018 का रिजल्ट

ये खबरें भी पढ़ें...

ओबीसी समुदाय के मतदाता सबसे ज्यादा : नीमच विधानसभा में ओबीसी मतदाता सबसे अधिक हैं. ओबीसी की बात की जाए तो गुर्जर, पाटीदार और सौंधिया समाज के मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं. इसके अलावा ब्राह्म्ण समाज भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. नीमच विधानसभा चुनाव में 2 लाख 25 हजार 630 मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 573 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 11 हजार 54 हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी यहां अपनी जमीन को और मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. बीजेपी के जन आर्शीवाद की दूसरी यात्रा का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीमच से ही रवाना किया था. राजनाथ सिंह राजपूत हैं और इस तरह बीजेपी ने नीमच-मंदसौर के राजपूतों को साधने की कोशिश की है. यहां करणी सेना का भी प्रभाव है. उधर, कांग्रेस नीमच में नए चेहरे को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. MP Seat Scan Neemuch

Vidhan Sabha Seat
नीमच विधानसभा सीट के मतदाता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.