ETV Bharat / state

CM Shivraj Road Show: बारिश में भी नहीं रुका CM शिवराज का रथ, करते रहे रोड शो, महिला के घर लिया चाय का आनंद

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 8:52 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 6:33 AM IST

CM Shivraj in Narsinghpur
बारिश में शिवराज का रोड शो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को नरसिंहपुर के गाडरवारा पहुंचे. यहां उन्होने रोड शो कर 4434.02 करोड़ की लागत से बनाई जा रहे हथनापुर बांध परियोजना का भूमिपूजन किया. गाडरवारा में सीएम का अलग अंदाज देखने को मिला. शिवराज एक महीला के घर पहुंचे और चाय का आनंद लिया.

नरसिंहपुर के गाडरवारा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज

नरसिंहपुर। विकास पर्व के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा पहुंचे. जहां उन्होंने जन दर्शन के नाम से रोड शो किया. उसके पश्चात कृषि उपज मंडी में आयोजित लाडली बहना सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए 4434.02 करोड़ की लागत से बनाई जा रही हथनापुर बांध परियोजना का शिलान्यास किया और करेली गोटेगांव चावरपाठा में सीएम राइस स्कूल की सौगात दी. साथ की अन्य करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाली परियोजनाओं का भूमिपूजन किया.

  • बहनों की खुशी मेरे लिए सर्वोपरि है।

    गाडरवारा में बहन ललिता बाई वाल्मीकि के घर पहुँचकर हालचाल जाना और चाय का आनंद लिया। pic.twitter.com/sLSbSrBADW

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला के घर चाय पीने पहुंचे सीएम: इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज देखने को मिला. सीएम शिवराज गाडरवारा में रहने वाली एक महिला ललिता बाई वाल्मीकि के घर पहुंचे और उसका हालचाल जाना. साथ ही महिला के घर चाय का आनंद लिया. सीएम ने पक्के आवास के निर्माण के लिए ढाई लाख रुपए का चेक भेंट कर शुभकामनाएं दीं. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''बहनों की खुशी मेरे लिए सर्वोपरि है.''

CM Shivraj in Narsinghpur
हथनापुर बांध परियोजना का भूमिपूजन

लाडली बहना की राशि बढ़ाकर 3000 करने का वादा: कार्यक्रम के दौरान जिले की लाडली बहनों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को राखी भेंट की. मंच से संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की राशि को 1000 से बढ़कर 3000 तक करने का वादा किया. साथ ही कमलनाथ सरकार को लेकर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ''उन्होंने तो संबल, तीर्थ दर्शन योजना बंद कर प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. मैंने मुख्यमंत्री बनते ही पुनः उन योजनाओं को चालू किया. किसानों की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार को धोखे वाली सरकार बताया और कर्ज माफी के नाम पर किसानों को छलने की बात कही.''

Also Read:

बारिश में भी नहीं रुका रोड शो: इससे पहले मुख्यमंत्री ने गाडरवारा आते ही पहले डमरू घाटी स्थित शिवालय पहुंचकर भगवान शिव को प्रणाम किया फिर रोड शो की शुरुआत की. रोड शो के दौरान मौसम ने करवट ली और तेज बारिश होने लगी. तेज बारिश के दौरान मुख्यमंत्री का रोड शो नहीं रुका, मुख्यमंत्री गल्ला मंडी स्थित मंच पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री का लाडली बहनों ने कई जगह फूल बरसा कर स्वागत किया. शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों का आभार व्यक्त करते हुए महीने की हर 10 तारीख को बहनों के खाते में ₹1000 की राशि पहुंचने का वादा करते हुए कहा कि ''यह राशि बढ़कर ₹3000 तक की जाएगी.''

मणिपुर और कर्नाटक की घटना पर जताया दुख: मणिपुर की घटना को लेकर सीएम ने कहा कि ''यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'' इतना ही नही उन्होंने कर्नाटक में हुई जैन मुनि की घटना पर भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ''अहिंसा परमो धर्मः एवं जियो और जीने दो जैसे सिद्धांतों के ध्वजवाहक हमारे जैन संत की हत्या क्रूरतम अपराध है. मैं कर्नाटक की सरकार से कहूंगा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को छोड़ा ना जाए.''

Last Updated :Jul 22, 2023, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.