ETV Bharat / state

Laptop Gift to Students: 12वीं के होनहार छात्रों को लैपटॉप की सौगात, CM शिवराज बोले-अगले साल से टॉपर बच्चों को दी जाएगी स्कूटी

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 9:40 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को लैपटॉप की सौगात दी. सीएम ने ऐलान किया कि अगले साल से सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी दी जाएगी. वहीं, सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों को भी लैपटॉप दिए जाएंगे.

cm shivraj gave laptop money to students
छात्रों को लैपटॉप की सौगात

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में कक्षा 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए दिए. शिवराज ने चुनावी साल में एलान किया कि अगले साल से सभी टॉपर बच्चों को स्कूटी दी जाएगी. लैपटॉप देने की योजना एमपी बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड में भी लागू होगी.

  • अभी मैं तीन लाख बच्चों की फीस भरवा रहा हूँ...

    जबकि कांग्रेस ने फीस और लैपटॉप देना बंद कर तुम्हारा भविष्य अंधकारमय बनाने का पाप किया। pic.twitter.com/RVFQgq9tQx

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने लैपटॉप बंद कर दिए थे: लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछली कांग्रेस सरकार पर तंज सकते हुए बच्चों को बताया कि ''कांग्रेस सरकार ने तुम्हारे लैपटॉप की राशि बंद कर दी थी और बच्चों की फीस भी बंद कर दी थी. लेकिन मैंने आते ही बच्चों को लैपटॉप दिए और अभी 3 लाख बच्चों की फीस मामा ही भर रहा है, अब आगे भी देता रहूंगा. लेकिन कांग्रेस सरकार ने आपके साथ धोखा किया था.''

विद्यार्थियों के खातों में 196 करोड़ की राशि पहुंची: लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में 78 हजार 641 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में 196 करोड़ की राशि अंतरित की गई. शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि ''वे उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उनके सपनों को कभी मरने नहीं देंगे. विद्यार्थी तेजी से आगे बढ़ें, उनका भविष्य सुरक्षित हो, इसके लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जैसे तुम्‍हारे मम्‍मी पापा तुम्‍हारे उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए सोचते हैं, वैसे ही मैं भी दिन-रात तुम्‍हारे भविष्‍य को सुरक्षित बनाने के लिए सोचता रहता हूं.''

Also Read:

शिवराज ने चुनावी साल में एक बड़ा वोट बैंक साधा: CM शिवराज सिंह ने चुनावी साल में बच्चों को लैपटॉप देकर एक बड़ा वोट बैंक साधने की कोशिश की है. ये विद्यार्थी अब वोटर हो चुके हैं और इन्हें लैपटॉप मिले हैं. शिवराज सिंह ने बच्चों को संदेश भी दिया कि मामा ने आते ही लैपटॉप दिए लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनते ही बच्चों के लैपटॉप बंद कर दिए. इससे जब ये युवा वोट डालने जायेंगे तो इनके जहन में शिवराज सिंह होंगे कि उन्होंने तो हमे लैपटॉप दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.