ETV Bharat / state

मुरैना में सराफा व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गिरफ्तारी न होने पर बाजार बंद करने की चेतावनी

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:06 PM IST

rapid firing on bullion trader in morena
मुरैना में सराफा व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

चम्बल क्षेत्र मुरैना में बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण है अम्बाह में सराफा व्यापारी पर उसी की दुकान में बदमाशों द्वारा 15 राउंड फायरिंग. अच्छी बात यह रही कि व्यापारी को एक भी गोली नहीं लगी. इसके खिलाफ व्यापारियों ने एसडीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए बदमाशों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है. गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकालीन बाजार बंद की चेतावनी भी दी है.

मुरैना। जिले में इन दिनों बदमाशों में पुलिस का खौफ लगभग खत्म हो चुका है. बदमाश जिले में ताबड़तोड़ फायरिंग करने में लगे हुए हैं. वहीं पुलिस के हाथ पैर- फूले हुए हैं. इसी क्रम में अम्बाह के सराफा व्यापारी एवं भाजपा नेता संतोष वर्मा की दुकान पर 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा रविवार की दोपहर में की गई फायरिंग के विरोध में व्यापार मंडल ने बैठक कर संघर्ष समिति बनाई. समिति की बैठक जैन धर्मशाला में आयोजित की गई.

अनिश्चितकालीन बाजार बंद करने की चेतावनीः जानकारी के अनुसार इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 घंटे के अंदर व्यापारी की दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाश नहीं पकड़े गए तो व्यापारी अनिश्चितकालीन बाजार को बंद करेंगे. बैठक के बाद सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर अम्बाह में एसडीएम राजीव समाधिया को ज्ञापन दिया. इस दौरान एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा और थाना प्रभारी जितेंद्र नागाईच एसडीएम कार्यालय पहुंच गए. एसडीएम समाधिया ने बदमाशों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. ज्ञापन देने के बाद सभी व्यापारी मुरैना एसपी कार्यालय पहुंचे और वहां एसपी आशुतोष बागरी को भी ज्ञापन दिया.

बदमाशों ने किए 15 राउंड फायरः व्यापारियों ने कहा कि रविवार को संतोष वर्मा सराफे की दुकान पर बैठे थे. उसी समय अज्ञात 3 बदमाश मोटरसाइकल पर सवार होकर आये और संतोष वर्मा को जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की. बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायर किए. गोलियों के निशान व्यापारी की दुकान की दीवारों और शटरों में मौजूद है. फायरिंग करने के बाद तीनों बदमाश गालियां देकर भाग गए और धमकी देकर गए हैं कि अबकी बार बच गया फिर देख लेंगे. घटना को लेकर व्यापार मण्डल में आक्रोश व्याप्त है. व्यापारियों का कहना हैं कि अगर पहले वाली घटना में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती तो आज अपराधियों का मनोबल नहीं बढ़ता जिससे यह घटना भी नहीं होती.

Morena दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग ने बेगुनाह की ले ली जान, जिला अस्पताल में हंगामा, आरोपी फरार

बदमाशों पर 10-10 हजार का इनामः 24 घंटे में हुई ताबड़तोड़ अपराधों के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने व्यापारी संतोष वर्मा पर फायरिंग करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. एसपी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए यह इनाम घोषित किया है. उन्होंने कहा है कि जो भी अपराधियों की जानकारी देगा, उसका नाम गुप्ता रखा जाएगा. हालांकि पुलिस भी अपने स्तर पर प्रयास कर रही है.

5 लाख टेरर टैक्स मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार नहींः एक अन्य खबर के अनुसार 3 सितंबर को भी अज्ञात बदमाशों द्वारा आसू तोमर भोंनपुरा के नाम से एक मिठाई के डिब्बे के साथ पत्र के माध्यम से (5 लाख) रुपए टेरर टैक्स भी उक्त व्यापारी से मांगा जा चुका है. उस समय भी चेतावनी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुझे जान से मार देंगे. पुलिस ने एफआईआर तो उस समय दर्ज कर ली थी, लेकिन आज तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ सकी है.

व्यापारियों ने रखीं ये मांगेंः अम्बाह के व्यापारियों ने एसपी आशुतोष बागरी से मांग की है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. व्यापारी संतोष वर्मा को अविलम्ब सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया जाए. नगर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएं. ज्ञापन में कहा गया कि अगर अपराधी 24 घंटे के अंदर नहीं पकडे़ गए तो व्यापार मंडल अम्बाह अनिश्चित कालीन के लिए बाजार बंद कर आंदोलन करेगा. इस पर एसपी ने मौके पर ही पीड़ित व्यापारी के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किया. वहीं अम्बाह कस्बे के सराफा बाजार में 24 घंटे पुलिस फोर्स तैनात करने, सभी चौकियों पर पुलिसकर्मी तैनात करने के आदेश जारी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.