ETV Bharat / state

MP Morena Crime मुरैना में यूरिया व डिटर्जेंट से दूध बनाने वाले दो सगे भाइयों को सजा और जुर्माना

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 1:37 PM IST

MP Morena Crime
डिटर्जेंट से दूध बनाने वाले दो सगे भाइयों को सजा और जुर्माना

मिलावटी दूध बनाने के मामले में जिला न्यायालय ने दो मिलावटखोर सगे भाइयों को एक-एक साल की जेल और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. ये दोनों यूरिया, डिटर्जेंट आदि से मिलावटी दूध बनाते हुए पकड़े गए थे. जिला न्यायालय की मीडिया सेल प्रभारी रश्मि अग्रवाल ने बताया कि 8 अगस्त 2009 को तत्कालीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल ने पुरानी हाउसिंग बोर्ड स्थित रामसहाय डेयरी पर कार्रवाई की थी.Morena district court, Punishment and fine adulteration, Two brothers Punishment, Milk made by detergent

मुरैना। यह डेयरी पिड़ावली गांव के रामसहाय पुत्र विश्वंभर शर्मा की थी, लेकिन कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम को भाई हरिशंकर मिला था. डेयरी परिसर में यूरिया, डिटर्जेंट, ग्लूकोज पाउडर के अलावा कुछ केमिकल भी मिले थे. मिलावटी सामान के अलावा 1500 लीटर दूध भी मौके पर मिला था. डेयरी के लिए आरोपियों ने कोई लाइसेंस भी नहीं लिया था. खाद्य सुरक्षा विभाग की लैब में इस दूध को मिलावटी व खतरनाक बताया. मामले में जिला न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए रामसहाय शर्मा और उसके भाई हरीशंकर शर्मा को एक-एक साल के सश्रम कारावास की सजा और दोनों भाइयों पर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना भी किया है. शासन की ओर से इस मामले की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नीतू प्रजापति ने की.

MP Morena Crime
डिटर्जेंट से दूध बनाने वाले दो सगे भाइयों को सजा और जुर्माना

मिलावटी तेल बेचते हुए भी पकड़ा : रामसहाय शर्मा करीब 16 साल से मिलावट के कारोबार में लिप्त है. 2009 में डिटर्जेंट व यूरिया व अन्य खतरनाक केमिकलों से मिलावटी दूध बनाने का दोषी पाया गया. रामसहाय शर्मा पिछले साल मिलावटी तेल एवं नकली दूध बनाने के उपयोग में लाया जाने वाला खतरनाक केमिकल भी बेचते हुए पकड़ा गया था. 27 जून 2021 को पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित एक गोदाम में कोतवाली पुलिस ने छापा मारा था.

Mawa seized in Gwalior:त्योहारों के सीजन में सक्रिय हुआ मिलावट माफिया, रेलवे स्टेशन से 6 क्विंटल मावा जब्त, दूसरे शहरों में खपाने की थी तैयारी

मामला कोर्ट में विचाराधीन : छापे के दौरान यहां 23 ड्रम मिले, जिनमें 8 ड्रमों में मिलावटी पाम आयल, 11 ड्रमों में कोई केमिकल और तीन ड्रमों में हाइड्रोजन पर आक्साइड मिला था. कार्रवाई के दौरान रामसहाय शर्मा ने एक जीएसटी लाइसेंस भी दिखाया, जो डीके ट्रेडर्स के नाम से है. यह लाइसेंस केएस चौराहे के पास, हाईवे का है, लेकिन यह गोदाम हाउसिंग बोर्ड में मिला. इसलिए कोतवाली थाना पुलिस ने रामसहाय शर्मा के साथ-साथ डीके ट्रेडर्स के संचालक देवेन्द्र शर्मा के खिलाफ एफआइआर की.यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. Morena district court, Punishment and fine adulteration, Two brothers Punishment, Milk made by detergent

Last Updated :Sep 8, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.