ETV Bharat / state

Morena Crime News: मुरैना में ट्रक ड्राइवर की सरेराह गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 9, 2023, 1:14 PM IST

मुरैना में नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुस्साए परिजन ने मौके पर जाकर चक्काजाम कर दिया. अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों वहां से हटे और यातायात बहाल किया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

truck driver shot dead in morena
मुरैना में ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

मुरैना। नेशनल हाईवे-44 पर अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नूराबाद थाना क्षेत्र की है. गुस्साये परिजनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. जाम की खबर लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर यातायात बहाल किया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बानमोर थाना क्षेत्र स्थित फड़ का पुरा निवासी कल्ला उर्फ कमल गौड़ पेशे से ट्रक ड्राइवर था. रोजाना की तरह बीती रात वो अपने ट्रक में माल भरने के लिए घर से फैक्ट्री के लिए निकला था. रात को वह वापिस घर नहीं लौटा तो सुबह परिजनों ने फोन से संपर्क किया. लगातार ट्राई करने के बाद भी उसका फोन नहीं उठा तो परिजन उसकी तलाश करते हुए हाईवे पर पहुंचे. नेशनल हाईवे-44 पर जेके टायर फैक्ट्री के सामने उसका ट्रक खड़ा मिला.

ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या: परिजनों ने ट्रक के अंदर झांककर देखा तो वह मृत अवस्था में केबिन में पड़ा था. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को ट्रक से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. नूराबाद थाना प्रभारी के अनुसार, ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी पड़ोस में रहने वाले खटीक समाज के लोगों से दुश्मनी चल रही थी. पुरानी रंजिश के कारण ट्रक चालक की हत्या की गई है. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. जाम की खबर लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

  1. बेटी के इलाज के लिए कैशियर ने बनाई लूट की फर्जी कहानी, दफ्तर से पार किए 7 लाख रुपये
  2. MP Satna: दिनदहाड़े मर्डर व 22 लाख लूटने वाले गैंग का एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 3 बदमाश गिरफ्तार
  3. घर के पीछे कर रहा था गांजे की खेती, बैतूल पुलिस ने किया गिरफ्तार

अज्ञात आरोपी की तलाश: परिजनों की मांग थी कि, आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन सड़क से हटे और यातायात बहाल हुआ. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि, हाईवे पर अज्ञात आरोपी ने ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है. अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.