ETV Bharat / state

दौरे पर निकले Shivraj के मंत्री Pradyuman Singh Tomar, भूख लगी तो गरीब से मांगकर खाया खाना

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 1:50 PM IST

Pradyuman Singh Tomar
चौपाल पर भोजन का उठाया लुत्फ

बिजली समस्या से परेशान लोगों की सुध लेने पहुंचे मंत्री Pradyuman Singh Tomar को भूख इतनी लगी कि उन्होंने गरीब के दर पर जा भोजन की गुहार लगाई. ऊर्जा मंत्री विगत कुछ दिनों से बिजली समस्या को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लगाने के लिए लगातार विभिन्न इलाकों में दौरा कर रहें है. मंत्रीजी की Social Engineering चर्चा ए आम है.

मुरैना। इन दिनों ऊर्जा मंत्री काफी चर्चा में हैं. कभी खंभे पर चढ़कर गंदगी साफ करते हैं तो कभी खाना मांग कर खा रहें हैं. यानी सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering) की नीति पर काम कर रहें हैं. मुरैना पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने मुरैना ओर अंबाह तहसील के कई क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने बिजली सप्लाई को लेकर जमीनी हकीकत जानने के लिए गांव के लोगों से बातचीत भी की. बिना मीटर एक ग्रामीण के यहां बिजली का बिल (Electricity Bill) लगातार आने की शिकायत को उन्होंने गंभीरता से लिया और अधिकारियों को मौके पर नया बिजली मीटर लगाकर Reading अनुसार बिल जारी करने के निर्देश दिया.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पुहंचे मुरैना

चौपाल पर भोजन का उठाया लुत्फ

दिन की तेज गर्मी में जब मंत्री जी तहसील के घुसगंवा पहुंचे, तो उन्होंने एक निर्धन परिवार के यहां घर की महिला से कुछ खाने को मांगा. महिला ने आदर के साथ ऊर्जा मंत्री से अंदर आकर घर में भोजन करने की गुजारिश की. लेकिन उन्होंने घर के बाहर ही चबूतरे पर बैठ कर खाना खाया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नागर परिवार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

मूंग पर मान गई सरकार: समर्थन मूल्य पर खरीदेगी फसल, 7 हजार 196 रुपये प्रति क्विंटल का मिलेगा भाव

ट्रिपिंग एक बड़ी समस्या

मुरैना (Morena) से अंबाह (Ambah) इलाके में जाते समय मंत्री बड़ागांव चौराहे पर रुके जहां उन्होंने दुकानदारों से बिजली सप्लाई (power supply) को लेकर सवाल-जवाब किए. स्थानीय लोगों ने मंत्री से ट्रिपिंग की समस्या को लेकर शिकायत की तो उन्होंने इसका हल जल्द निकालने का भरोसा दिलाया.

Last Updated :Jun 20, 2021, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.