ETV Bharat / state

महापौर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र, फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाने की मांग

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 10:49 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 11:46 AM IST

फ्लाई ओवर की लंबाई बढ़ाने महापौर ने लिखा नितिन गडकरी को पत्र

शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाए जाने के लिए महापौर अशोक अर्गल ने नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.

मुरैना। शहर होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे- 3 पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर की लंबाई को बढ़ाए जाने के लिए महापौर अशोक अर्गल ने केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. इसके साथ ही महापौर आने वाले दिनों में नितिन गड़करी से मिलकर भी फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाने की मांग करेंगे.

फ्लाई ओवर की लंबाई बढ़ाने महापौर ने लिखा नितिन गडकरी को पत्र


गौरतलब है कि शहर से होकर दिल्ली और मुंबई जाने वाले नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन यह पुल शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहा पर समाप्त होगा. लोगों का कहना है कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहा ट्रैफिक के मामले में बेहद संवेदनशील है. यहां आए दिनों दुर्घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए इस पुल की लंबाई को बढ़ाया जाना चाहिए.

mayor-wrote-a-letter-to-union-minister-nitin-gadkari-in-morena
फ्लाई ओवर की लंबाई बढ़ाने महापौर ने लिखा नितिन गडकरी को पत्र


फिलहाल इंडस्ट्रीज एरिया से लेकर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के चौराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई 1420 मीटर है. महापौर अशोक अर्गल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखते हुए फ्लाई ओवर की लंबाई 1 किलोमीटर तक बढ़ाने की मांग की है. महापौर ने साफ कहा है कि अगर फ्लाईओवर की लंबाई नहीं बढ़ाई गई, तो हादसों की संभावना बनी रहेगी.

Intro:एंकर - मुरैना जिले के नेशनल हाइवे-3 पर बनाए जा रहे फ्लाई ओवर को न्यू हाउसिंग बोर्ड कालौनी चौराहे पर उतारा जा रहा है।वर्तमान में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की लंबाई लगभग एक किलोमीटर की बताई जा रही है शहर के लोग लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि इस फ्लाई ओवर को एसपी आफिस के पास उतारा जाए। क्योंकि यहां कोई चौराहा नहीं है, लोगों की परेशानी को समझते हुए महापौर अशोक अर्गल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर इस पुल की लंबाई बढ़ाने के लिए कहा है। केंद्रीय मंत्री से व्यक्तिगत तौर पर अशोक अर्गल चर्चा भी करेंगे।




Body:वीओ - मुरैना शहर का न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहा दुर्घटनाओं के नजरिए से बेहद संवेदनशील है। बीते महीनों में एक के बाद एक यहां अलग-अलग हादसों में दो लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। मुरैना शहर के बैरियर चौराहा और केएस चौराहा के बाद शहर का यह तीसरा सबसे बड़ा और व्यस्त चौराहा है। फिलहाल मुरैना शहर में 1420 मीटर लम्बा फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है। यह फ्लाईओवर इंडस्ट्रीज एरिया से लेकर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के चौराहे पर वाहनों को उतारेगा। इस संबंध में न्यू हाउसिंग बोर्ड कालौनी व शहर के लोगों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया है। लोगों की इस समस्या पर गौर करते हुए महापौर अशोक अर्गल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है। जिसमे फ्लाई ओवर की लंबाई एक किलोमीटर बढ़ाने की मांग की है। महापौर ने साफ कहा है कि अगर फ्लाईओवर की लंबाई नहीं बढ़ाई गई तो हादसों की संभावना बनी रहेगी। जिसे रोकने के लिए फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ानी होगी गौरतलब है कि नेशनल हाईवे-3 से मुंबई और दिल्ली के लिए सबसे अधिक परिवहन होता है जिसमें मालवाहक बड़े बड़े वाहन भी इस हाइवे से गुजरते हैं।




Conclusion:बाइट - अशोक अर्गल - महापौर नगर निगम मुरैना।
Last Updated :Oct 23, 2019, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.