ETV Bharat / state

फिर निशाने पर बीजेपी: कांग्रेस की छह दिवसीय पदयात्रा का मुरैना में समापन

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 11:03 AM IST

पोरसा के नागाजी मंदिर से छह दिन पहले कांग्रेस ने पदयात्रा शुरू की थी. ये पदयात्रा अम्बाह पोरसा के गांवों में होते हुई शनिवार मुरैना में पहुंची. जहां पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया.इसके बाद ये पदयात्रा मुरैना की न्यू कलेक्ट्रेट पहुंची.

Congress's 6-day padyatra ended in Morena
कांग्रेस की पदयात्रा का मुरैना में समापन

मुरैना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में पदयात्रा का आयोजन किया गया. ये पदयात्रा 22 मार्च को जिले की पोरसा तहसील के नागाजी बाबा मंदिर से शुरू की गई. इस पद यात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता छह दिन का सफर तय कर शनिवार को मुरैना पहुंचे. इस पद यात्रा का पहला पड़ाव सेंथरा गांव में था. उसके बाद अम्बाह, गोठ, बड़ा गाँव और उसके बाद मुरैना में रहा.

  • मुरैना शहर में पहुंची पदयात्रा

मुरैना शहर में पदयात्रा का जगह-जगह इसका स्वागत किया गया और ये पदयात्रा ओवरब्रिज, एमएस रोड, बैरियर चौराहा और नेशनल हाइवे से होती हुई न्यू कलेक्टोरेट पहुंची. जहां पदयात्रा में शामिल सभी कांग्रेस पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद 7 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेता राजवीर सिंह तोमर ने बताया भाजपा सरकार में हर वर्ग दुखी है.

कांग्रेस की पदयात्रा का मुरैना में समापन

सिलीगुड़ी में ममता की पदयात्रा, एलपीजी की बढ़ती कीमतों का विरोध

  • पदयात्रा को किसानों का मिला समर्थन

न्यू कलेक्टोरेट पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार मध्यप्रदेश के किसानों के ऊपर अत्याचार कर रही है. काला कानून लाकर समर्थन मूल्य पर फसलें नही बिकेंगी, फसलों के उचित दाम नहीं मिलेंगे और व्यापारी अपनी मनमानी करेंगे. मुरैना में बाजरा की जो खरीदी हुई थी, उसमें बाजरा लौटाया जा रहा है. किसानों का पैसा नहीं दिया जा रहा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं, रसोई गैस महंगी कर दी गई है, इन सभी समस्या को लेकर कांग्रेस ने ये पदयात्रा निकली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.