ETV Bharat / state

Morena News: लाडली बहना सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुरैना को दी 388 करोड़ की सौगात

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 10:48 PM IST

मुरैना में आयोजित हुए लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले को 88 करोड़ की सौगात दी.

Morena News
मुरैना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुरैना। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने मुरैना में रिंग रोड और ग्वालियर एयरपोर्ट से शनिचरा तक फोरलेन बनवाने की घोषणा करते हुए 388 करोड़ की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मध्य प्रदेश अब देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया है. हमारे प्रदेश की जीडीपी में लगातार वृद्धि हो रही है, जहां वर्ष 2002 और 2003 में प्रति व्यक्ति आय 11000 रुपये हुआ करती थी, आज बढ़कर 10 लाख 30 हजार प्रति व्यक्ति हो गई है.''

किसान, गरीबों और महिलाओं की हितैषी है सरकारः शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''किसान, गरीब, मजदूर और महिलाओं की हितैषी सरकार है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा गरीब-मजदूर व किसानों के विकास के बारे में सोचते रहते हैं. मैंने लाडली बहना योजना शुरू कर आप बहनों को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने का फैसला किया है. जब सरकारी पैसा बहनों को मिलने लगेगा तो घर में उनकी इज्जत बढ़ेगी और लड़ाई झगड़े बंद हो जाएंगे."

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधाः मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''हमारी सरकार ने जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की थी, कांग्रेस ने सत्ता में आते ही बंद करवा दीं, जो काम पिछले 50 वर्षों में नहीं हुआ वह स्वास्थ्य विभाग ने 3 साल में कर दिखाया है.'' सम्मेलन के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों को ''फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है'' गीत गाकर सभा का समापन किया.

महिलाओं के विकास पर की बातः शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के विकास की बात करते हुए कहा कि ''सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा. पुलिस की नौकरी में 30 प्रतिशत और शिक्षा विभाग में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.'' उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की बात करते हुए कहा कि ''35 जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर ब्लॉक तथा इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ यूनिट लगाई गई है. इसके साथ ही 161 स्वास्थ्य सेवाओं में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट तथा 306 स्वास्थ्य संस्थाओं का निर्माण कराया जा रहा है. मध्यप्रदेश के 5 जिले के अस्पतालों में एमआरआई मशीन लगाई जाएगी. इनमें मुरैना जिला अस्पताल को भी शामिल किया गया है.''

शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी खबरें...

प्रदेश का किसान खुशहाली की ओर अग्रसर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''1980 में भाजपा का जन्म हुआ था. आज हनुमान जी का भी जन्मदिन है और आज देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का भी जन्मदिन है, जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. मुख्यमंत्री हमेशा गरीबों के हित में काम करते हैं.'' इस अवसर पर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित कई नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.