ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी कांग्रेस

author img

By

Published : May 23, 2020, 6:44 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:37 PM IST

विधानसभा उप चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां जीत का दम भरने लगी हैं, साथ ही सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

Political by-election summer
उप चुनाव का सियासी समर

मुरैना। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है, मुरैना जिले की पांच विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है, इन पांच सीटों में से चार विधायकों के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है, जबकि जौरा से कांग्रेस विधायक बनबारी लाल के निधन से ये सीट खाली हुई है. उप चुनाव के नजदीक आते ही दोनों दलों के नेता आरोप प्रत्यारोप करने लगे हैं.

उपचुनाव का सियासी समर

मुरैना से कांग्रेस के इकलौते विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है. वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता ने कांग्रेस विधायक के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

कुशवाह ने सिंधिया को लेकर कहा कि वो तो आने वाला वक्त बताएगा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में सिंधिया का कितना प्रभाव रहता है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूरी तैयारी है, उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

बीजेपी जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता ने कांग्रेस विधायक के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का प्रत्याशी ही जीतेगा. चाहे किसी को भी टिकट मिले. सभी कार्यकर्ता पार्टी के तय प्रत्याशी के लिए पूरी ताकत के साथ काम करेंगे.

Last Updated :May 23, 2020, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.