ETV Bharat / state

मंडला में बड़ा हादसा: अंजनिया घाट से 20 फिट नीचे गिरा ट्रक, चार घंटे के रेसक्यू के बाद जिंदा निकाला गया चालक

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 6:54 PM IST

NH-30 में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां घाट में ट्रक गिरने से चालक ट्रक के केबिन में ही फंस गया. प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को रेसक्यू कर बाहर निकाला गया, फिलहाल घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MANDLA TRUCK ACCIDENT
मंडला में सड़क हादसा

मंडला। NH-30 में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां घाट में ट्रक गिरने से चालक ट्रक के केबिन में ही फंस गया. प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को रेसक्यू कर बाहर निकाला गया, फिलहाल घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MANDLA TRUCK ACCIDENT
अंजनिया घाट से 20 फिट नीचे गिरा ट्रक

कैसे हुआ हादसा
NH-30 के मार्ग से रायपुर से मंडला आ रहा ट्रक अंजनिया के बड़े घाट में पलटकर 20 फिट नीचे गिर गया, हादसे के दौरान ट्रक चालक के वाहन के केबिन में फंसा रहा गया. घटना की जानकारी के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने ट्रक चालक को करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला. फिल हाल हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है.

MANDLA TRUCK ACCIDENT
मंडला में बड़ा हादसा

जबलपुर प्लेन लैंडिंग के दौरान फटा टायर, रनवे से फिसला विमान, सभी फ्लाइट हुईं कैंसिल

घायल का इलाज जारी
ट्रक हादसे में रेस्क्यू के बाद घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए मंडला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चालक का इलाज जारी है. फिलहाल चालक की हालात स्थिर बताई जा रही है.

MANDLA TRUCK ACCIDENT
चार घंटे के रेसक्यू के बाद जिंदा निकाला गया चालक

क्यो हो रहे हादसे
लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए पिछले पांच साल से अंजनिया के बड़े घाट को एक्सीडेंट जोन बनाया गया है. कई लोग इस घाट पर जान गवां चुके हैं, इसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा यहां ब्रेकर भी बनवा दिए गये हैं, लेकिन ब्रेकर के अलावा यहां कोई रिफ्लेक्टर और संकेतक नहीं लगे हैं, जिससे तेज रफ्तार को चालक संकेतक देखकर नियंत्रित कर सके. सामने अचानक ब्रेकर आने के दौरान चालक वाहन को नही संभाल पाता है और हादसे का शिकार हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.