ETV Bharat / state

किसान फसल ऋण माफी का दूसरा चरण का आयोजन, 2081 किसानों का कर्ज माफ

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 6:54 PM IST

शुक्रवार को खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में किसान ऋण माफी का दूसरा चरण आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 2 हजार 81 किसानों के कर्जामाफी की घोषण की गई. साथ ही किसानों को प्रमाण पत्र बांटे गए. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व सांसद अरुण यादव, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहे.

second-phase-of-farmer-crop-loan-waiver-was-conducted-in-khandwa
किसान फसल ऋण माफी का दूसरा चरण किया गया आयोजित

खंडवा। जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में जय किसान फसल ऋण माफी के दूसरे चरण में किसानों का कर्जा माफ करने के लिए शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत मांधाता विधानसभा क्षेत्र के 2081 किसानों के कर्जामाफी की घोषणा की गई. साथ ही किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व सांसद अरुण यादव, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहे.

किसान फसल ऋण माफी का दूसरा चरण किया गया आयोजित
बताया जा रहा है कि पहले चरण में जिले के 9 हजार 202 किसानों का कर्जमाफ किया गया था. वहीं इस कार्यक्रम का विपक्षी पार्टी बीजेपी ने कड़ा विरोध किया. कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने किसानों की सभा ली और कमलनाथ सरकार की जमकर आलोचना की. भाजपा नेताओं ने सरकार की कर्जमाफी योजना को दिखावा करार देते हुए कहा कि 1 साल में प्रदेश में किसानों का बंटाधार हुआ है. कर्ज माफी के नाम पर किसानों का ₹1 भी माफ नहीं हुआ है.वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि जिले में कांग्रेस भेदभाव कर रही है, जिस विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं, उस क्षेत्र के किसानों की कर्जमाफी की जा रही हैं. जबकि खंडवा और पंधाना विधानसभा में किसानों के कर्ज माफ नहीं किया जा रहे हैं क्योंकि वहां से बीजेपी के विधायक चुनकर आए हैं.वहीं इस मामले पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि बीजेपी का आरोप बेबुनियाद है. हमने पूरे प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ किया है. भाजपा अपने पिछले 15 सालों का हिसाब जनता को बताए कि उन्होंने कितने किसानों का कर्जा माफ किया है.
Intro:खंडवा। जिले में जय किसान फसल ऋण माफी के दूसरे चरण में किसानों का कर्जा माफ करने के लिए आज कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके तहत मांधाता विधानसभा क्षेत्र के 2081 किसानों के कर्जामाफी की घोषणा की गई और किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इसमें कृषि मंत्री सचिन यादव पूर्व सांसद अरुण यादव प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहे. वही इस कार्यक्रम का बीजेपी ने विरोध किया बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम से कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर आम सभा की और काले झंडे दिखाए.


Body:जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र के 2081 किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की गई इसके साथ ही किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. जानाकरी के मुताबिक इसके पूर्व पहले चरण में जिले के 9202 किसानों का कर्जमाफ किया गया था. वहीं इस कार्यक्रम का विपक्षी पार्टी बीजेपी ने कड़ा विरोध किया. कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने किसानों की सभा ली और कमलनाथ सरकार की जमकर आलोचना की. भाजपा नेताओं ने सरकार की कर्जमाफी योजना को दिखावा करार देते हुए कहा कि 1 साल में प्रदेश में किसानों का बंटाधार हुआ है कर्ज माफी के नाम पर किसानों का ₹1 भी माफ नहीं हुआ है वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि जिले में कांग्रेश भेदभाव कर रही है जिस विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं उस क्षेत्र के किसानों की कर्जमाफी की जा रही हैं. जबकि खंडवा और पंधाना विधानसभा में किसानों के कर्ज माफ नहीं किया जा रहे हैं क्योंकि वहां से बीजेपी के विधायक चुनकर आए हैं कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, कृषि मंत्री सचिन यादव और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहे. इसके साथ ही कलेक्टर, एसपी, उप संचालक कृषि सहित और बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे

byte - सचिन यादव , कृषि मंत्री


Conclusion:वहीं इस मामले पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि बीजेपी का आरोप बेबुनियाद है हमने पूरे प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ किया है भाजपा अपने पिछले 15 सालों का हिसाब जनता को बताए कि उन्होंने कितने किसानों का कर्जा माफ किया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.