ETV Bharat / state

खंडवा: मास्क के सुरक्षित निपटान के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:55 AM IST

खंडवा जिले में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत मास्क के सुरक्षित निपटान के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र वर्मा ने स्वच्छताकर्मियों की तारीफ की. विधायक ने आम्रकुंज उद्यान में वृक्षारोपण भी किया.

Public awareness program organized for safe disposal of masks
मास्क के सुरक्षित निपटान के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खंडवा। जिले में गंदगी भारत छोड़ो अभियान की तीसरी थीम के अंतर्गत मास्क के सुरक्षित निपटान के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के दौरान नगर निगम के समस्त स्वच्छता रक्षकों ने पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएं दी हैं और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है. कोविड-19 के संक्रमण की परिस्थितियों में नागरिक जीवन को बचाए रखने में स्वच्छताकर्मियों का विशेष योगदान रहा है.

Public awareness program organized for safe disposal of masks
जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विधायक देवेंद्र वर्मा ने रामेश्वर वार्ड के आम्रकुंज उद्यान में गंदगी भारत छोड़ो अभियान कार्यक्रम में विधायक वर्मा ने आम्रकुंज उद्यान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपना संकल्प दोहराया और अनुरोध किया कि शहरवासी निगम प्रशासन के साथ खंडवा को हरा-भरा करने में पूर्ण सहयोग देंगे. एक मास्क-अनेक जिंदगी जनजागरूकता अभियान के तहत नगर निगम द्वारा बनाए गए मास्क बैंक में सेंट जॉन्स हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक महेंद्र सिंह सिकरवार ने 200 मास्क दान दिए.

निगमायुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क पहनना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी अपशिष्ट के रूप में निकलने वाले मास्क को सुरक्षित निपटान करना. नगर निगम अपने डोर-टू -डोर कचरा वाहनों से घर -घर जाकर उपयोगिता मास्क को एकत्र करेगा और एक स्थान पर उनका निपटान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.