ETV Bharat / state

5 सालों से सामुदायिक भवन में चल रहा नगर परिषद कार्यालय, विभागीय अधिकारियों की लेटलतीफी बनी वजह

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 2:40 PM IST

झाबुआ के मेघनगर को ग्राम पंचायत से नगर परिषद बने पांच साल हो गए, लेकिन अभी तक इसका अपना भवन नहीं है, जिसके कारण इसे सामुदायिक भवन में संचालित करना पड़ रहा है. वहीं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नया भवन नहीं बन पा रहा है.

City council office running in Jhabua's community building
5 सालों से सामुदायिक भवन में चल रहा नगर परिषद कार्यालय

झाबुआ। मेघनगर को ग्राम पंचायत से नगर परिषद बने पांच साल हो गए, लेकिन ये अभी भी सामुदायिक भवन से संचालित हो रहा है. नगर परिषद भवन बनाने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने 2015-16 में 80 लाख रुपए की आर्थिक मदद की थी, बावजूद इसके परिषद बीते 5 सालों में भवन का महज 40 फ़ीसदी काम ही पूरा करा पाया. जिससे पहली परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों के नए भवन में बैठने का सपना अधूरा ही रहा.

5 सालों से सामुदायिक भवन में चल रहा नगर परिषद कार्यालय

साल 2015 में ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनी मेघनगर भवन का निर्माण काम 2017 में शुरू हो गया था, मगर 2019 बीत जाने के बाद भी नगर पालिका 40 फीसदी काम ही पूरा करा पाई है. लंबे समय से नगर परिषद कार्यालय भवन का काम बंद पड़ा है. बता दें कि विभागीय अधिकारियों की लेटलतीफी और तकनीकी दिक्कतों के साथ इस मामले में लगे एक न्यायालयीन प्रकरण के चलते निर्माण कार्य में देरी हो रही है.

इधर परिषद के जिम्मेदार भी मानते हैं कि निर्माण में देरी हुई है, लेकिन आने वाले समय में वे इसे पूरा करने का आश्वासन दे रहे हैं. निर्माण काम बंद होने और कछुआ चाल से किए जाने से 2020 में भी मेघनगर नगर परिषद कार्यालय भवन का काम पूरा नहीं हो पाएगा. जिसके चलते आने वाले परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों को भी सामुदायिक भवन में ही बैठकर शहर के विकास की गाथा लिखनी पड़ेगी.

Intro:झाबुआ: ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनी मेघनगर बीते 5 सालों से सामुदायिक भवन से संचालित हो रही है । नगर परिषद भवन बनाने के लिए नगरी प्रशासन मंत्रालय ने 2015-16 में परिषद को 8000000 रुपए की आर्थिक मदद की थी, बावजूद इसके परिषद बीते 5 सालों में भवन का महज 40 फ़ीसदी का भी पूरा करा पाया ,जिससे पहली परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों को नए भवन में बैठने का सपना अधूरा ही रहेगा।


Body:वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनी मेघनगर भवन का निर्माण काम 2017 में शुरू हो गया था मगर 2019 बीत जाने के बाद भी नगर पालिका महत्त्व 40 फ़ीसदी ही काम करा पाई है लंबे समय से नगर परिषद कार्यालय भवन का काम बंद पड़ा है ।बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों की लेटलतीफी और तकनीकी दिक्कतों के साथ इस मामले में लगे एक न्यायालयीन प्रकरण के चलते निर्माण काम खटाई में पड़ गया है।


Conclusion:इधर परिषद के जिम्मेदार भी मानते हैं कि निर्माण में देरी हुई है, मगर वह आने वाले समय में इसे पूरा करने का आश्वासन दे रहे हैं। निर्माण काम बंद होने और कछुआ चाल से किये जाने स3 2020 में भी मेघनगर नगर परिषद कार्यालय भवन का काम पूरा नहीं हो पाएगा, जिसके चलते आने वाले परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों को भी सामुदायिक भवन में ही बैठकर नगर के विकास की गाथा लिखना पड़ेगी जैसी गाथा पहली परिषद ने लिखी है।
बाइट विकास डावर सीएमओ नगर परिषद मेघनगर
कीवर्ड्स
#एमपीझाबुआ#मेघनगरनगरपरिषदभवनअधूरा#80लखकीराशिजारी#40फ़ीसदीहीकामहुआ#सामुदायिकभवनसेचलरही परिषद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.