ETV Bharat / state

कोरोना काल में उपचुनाव को लेकर लगी याचिका, HC ने चुनाव आयोग से 2 हफ्तों में मांगा जवाब

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:02 PM IST

कोरोना काल में उपचुनाव को लेकर लगी याचिका
कोरोना काल में उपचुनाव को लेकर लगी याचिका

जबलपुर की एक सामाजिक संस्था ने कोरोना काल में उपचुनाव करवाने के खिलाफ याचिका दायर की है. याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से 2 हफ्तों में जवाब मांगा है.

जबलपुर। मध्य प्रदेश में आने वाले कुछ महीनों में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इस बीच कोरोना संकटकाल में चुनाव न करवाने की मांग करते हुए एक संस्था नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है. याचिका पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है.

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने लगाई है याचिका

स्थानीय निकाय चुनाव हो चुके हैं स्थगित

जबलपुर की सामाजिक संस्था नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने ही बीते दिनों स्थानीय निकाय के चुनाव को फिलहाल टालने के लिए एक याचिका दायर की थी. जिसमें संस्था ने हवाला दिया था कि मध्यप्रदेश में अभी कोरोनावायरस का संकट काल खत्म नहीं हुआ है और जब तक परिस्थितियां सामान्य ना हो तब तक चुनाव ना करवाए जाएं. हाईकोर्ट ने संस्था की अपील मानते हुए चुनावों को परिस्थितियों के सामान्य होने तक के लिए स्थगित कर दिया.

दमोह उपचुनाव के बाद बने हालातों का दिया हवाला

संस्था ने इसी चुनाव याचिका का हवाला देते हुए कहां है कि अभी मध्यप्रदेश में परिस्थितियां सामान्य नहीं है बीते दिनों दमोह में उपचुनाव हुआ था, जिसमें तकरीबन 1000 लोगों की जान कोरोनावायरस के फैलने की वजह से गई. राज्य सरकार ने विधानसभा में अपने जवाब में इस बात को स्वीकार किया कि चुनाव करवाने गए 21 कर्मचारियों की जान भी इसी चुनाव के दौरान गई है. संस्था का कहना है कि ऐसे हालात में चुनाव करवाना ठीक नहीं है और यदि ऐसे में चुनाव होते हैं तो सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी.

OBC आरक्षण: बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस, पार्टी में पिछड़े वर्ग के नेता आज भी हाशिए पर, सार्वजनिक रूप से जाहिर कर चुके हैं नाराजगी

चुनाव आयोग 2 हफ्तों में पेश करेगा जवाब

इस याचिका में यह भी कहा गया है कि कौन सर्वोपरि है इसको भी तय करना होगा. चुनाव आयोग के संविधान के अनुसार विधानसभा और लोकसभा के चुनाव 6 महीने में करवाना जरूरी है, जबकि स्थानीय निकाय के चुनाव में समय का कोई बंधन नहीं है. इसलिए अब एक संवैधानिक सवाल यहां खड़ा हो गया है. इसका जवाब चुनाव आयोग 2 सप्ताह बाद कोर्ट में देगा.

1 लोकसभा, 3 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव

मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें खंडवा लोकसभा सीट है, जबकि जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें है. चुनाव आयोग इन दिनों इन स्थानों पर उपचुनाव करवाने की तैयारी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.