ETV Bharat / state

MP High Court: गैर व्यक्ति नहीं कर सकता धर्मांतरण की शिकायत, हाई कोर्ट का बड़ा आदेश

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 4:04 PM IST

एमपी हाईकोर्ट ने धर्मांतरण को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा कि धर्मांतरण की शिकायत केवल पीड़ित, उसके परिजन या उससे खून का रिस्ता रखने वाले लोग ही कर सकते हैं.

MP High Court
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय

जबलपुर। धर्मांतरण के मामले में जबलपुर डीआईओएस के विषप तथा कटनी में संचालित आशा किरण बाल गृह में पदस्थ सिस्टर को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत का लाभ मिला है. हाईकोर्ट जस्टिस विशाल घगट ने अपने आदेश में कहा है कि गैर व्यक्ति की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करना पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं है. जबलपुर डिओसेस के विषप जेराल्ड अल्मेडा तथा सिस्टर लीजी जोसेफ की तरफ से कटनी जिले के माधवनगर पुलिस थाने में मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम तथा जुवेनाइल जस्सि एक्ट के तहत दर्ज अपराधिक प्रकरण में अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी.

जबरन धर्मांतरण का आरोप: याचिका में कहा गया था कि जबलपुर DIOS के अंतर्गत कटनी जिले में आशा किरण बाल गृह का संचालन किया जाता है. रेलवे विभाग द्वारा बाल गृह संचालित करने के लिए भूमि व बिल्डिंग प्रदान की गयी है. शिकायतकर्ता प्रिरंक काननूगो 29 मई को निरिक्षण के लिए बाल गृह पहुंचे थे. उनकी तरफ से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी कि बाल गृह में बच्चों को जबरन ईसाई प्रार्थना करवाई जाती है. बाइबल पढ़ाई जाती है और चर्च जाने को मजबूर किया जाता है और दिवाली नहीं मनाने दी जाती है. प्रिरंक की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया था.

Also Read

पीड़ित या परिजन कर सकता है शिकायत: याचिका में कहा गया था कि देखभाल संस्थान के निरिक्षण को प्रावधान धारा 54 के तहत है. निरिक्षण दल में तीन लोग होना चाहिए, जिसमें से एक महिला तथा एक चिकित्सक अधिकारी होना चाहिए. मप्र धर्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत धर्मांतरण की शिकायत लिखित में होनी चाहिए, शिकायत पीड़ित व्यक्ति, उसके माता-पिता, भाई-बहन कर सकते हैं. इसके अलावा न्यायालय की अनुमति से जिनके बीच खून का रिश्ता हो ,शादी हो, गोद लेने वाला या संरक्षक कर सकता है. एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि देखभाल संस्था में बच्चों को धार्मिंक शिक्षा नहीं बल्कि आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाए. लिखित शिकायत नहीं देने पर धर्मांतरण का प्रकरण दर्ज करना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

Last Updated :Jun 23, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.