ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला ने भेड़ाघाट के धुआंधार में कूदकर की सुसाइड की कोशिश, जान की परवाह किए बिना पुलिसकर्मी ने बचाया

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 5:23 PM IST

elderly woman attempt suicide in bhedaghat
भेड़ाघाट में बुजुर्ग महिला ने सुसाइड की कोशिश की

जबलपुर में एक बुजुर्ग महिला ने सुसाइड करने की कोशिश की. वह अपनी जान देने के लिए भेड़ाघाट पर धुआंधार जलप्रपात में कूद गई. हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे बचा लिया.

भेड़ाघाट में बुजुर्ग महिला ने सुसाइड की कोशिश की

जबलपुर। सुसाइड प्वाइंट के नाम से मशहूर विश्व पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के धुआंधार जलप्रपात में एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को पानी में कूदता देख ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने गोताखोरों की मदद से उसे सुरक्षित बचा लिया. गंभीर चोट आने के कारण उसे इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है.

जान की परवाह किए बिना पानी में कूदा प्रधान आरक्षक: दरअसल, शनिवार को भेड़ाघाट थाना अंतर्गत पर्यटन स्थल धुआंधार पर 65 साल की बुजुर्ग महिला पहुंची. कुछ देर रेलिंग के पास खड़े रहने के बाद वह पानी में कूद गई. यह देखकर मौके पर मौजूद सैलानियों शोर करने लगे. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक हरिओम सिंह बैस अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में कूदे. बैस ने गोताखोर गुरु ठाकुर, राजेश भूमिया और संतोष ठाकुर की मदद से महिला को सुरक्षित बचा लिया. हादसे में महिला के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई थीं. जिसके चलते उसे इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई बार किया गया सम्मानित: फिलहाल, पुलिस महिला की पूरी जानकारी निकालने में जुट गई है. महिला कौन है और कहां की रहने वाली है, आखिर किन परिस्थितियों में उसने आत्महत्या करने की कोशिश की, इन सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है. बता दें कि भेड़ाघाट थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक हरिओम सिंह बैस अब तक कई लोगों को मौत के मुंह से बचा चुके हैं. इसके लिए उन्हें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों से सम्मानित भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.