ETV Bharat / state

Jabalpur Japanese Fever स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट, संभाग में अब तक 12 संदिग्ध मरीज आए सामने,पुणे की लैब में भेजे गए सैंपल

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 6:00 PM IST

jabalpur japanese fever
संभाग में जापानी बुखार के अब तक 12 संदिग्ध मरीज आए सामने

जबलपुर अभी स्वाइन फ्लू की खबर से उबर ही पाया था कि अब जापानी इंसेफेलाइटिस के संदिग्ध मरीज मिलने की खबर से जिले में हड़कंप मच गया है. हालांकि अभी तक जिले में किसी भी मरीज के जपानी बुखार से पॉजिटिव होने की खबर नहीं आई है. संदिग्ध मरीज का सैंपल पुणे की लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है. वैस डॉक्टरों को उम्मीद है कि उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव ही आएगी क्योंकि बुखार के अलावा उसमें अन्य कोई लक्षण जापानी बुखार के नहीं लग रहे हैं. (jabalpur japanese fever) (alert in health department) (12 suspected patients in division)

जबलपुर। उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में जापानी बुखार के संकेत मिल रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. जबलपुर संभाग में अब तक 12 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया जा चुका है. जबलपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी अब तक दो संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. जिनका सैंपल पुणे की लैब में भेजा गया है. (jabalpur japanese fever) (alert in health department) (12 suspected patients in division)

जापानी फीवर से स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट

जापानी बुखार का एक भी पॉजिटिव केस नहींः मध्य प्रदेश के जबलपुर में मझौली तहसील में जापानी इंसेफेलाइटिस का एक संदिग्ध मरीज मिला है. इस खबर के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर हरकत में आए स्वास्थ्य महकमें ने पुष्टि के लिए मरीज के सैंपल पुणे लैब भेजे हैं. मरीज और उसके परिजनों की हेल्थ मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है. फिलहाल, जबलपुर में जापानी इंसेफेलाइटिस का एक भी केस पॉजीटिव नहीं है. (not a single positive case of Japanese fever) (jabalpur japanese fever) (alert in health department) (12 suspected patients in division)

African swine flu in Jabalpur: जबलपुर में सुअरों में मिला अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का संक्रमण, कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइंस

ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे अभियानः विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सर्वे अभियान में उन मरीजों का विशेष तौर पर टेस्ट कराया जा रहा था, जो कि 6-7 दिन से बुखार से पीड़ित थे. इस दौरान टीम ने उक्त मरीज को इस बीमारी के लिए संदिग्ध पाया और सैंपल लेकर पुणे भेज दिए. राहत की बात यह है कि जो भी मरीज संदिग्ध पाए गए थे. उनमें और गंभीर लक्षण नहीं आ रहे हैं यानी उम्मीद यही है कि जो रिपोर्ट आएगी नेगेटिव ही आएगी. (jabalpur survey campaign in rural areas) (jabalpur japanese fever) (alert in health department) (12 suspected patients in division)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.