ETV Bharat / state

जबलपुर में बढ़ने लगा वायरल बीमारियों का प्रकोप, स्वास्थ्य शिविर डॉक्टरों ने किया मरीजों का इलाज

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 3:00 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 3:27 AM IST

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जबलपुर में फैली वायरल बीमारियों से निपटने के लिए निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर प्रशासन की मदद कर रहे है. रानीताल इलाके में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों ने गरीबों का इलाज किया.

जबलपुर। बारिश के बाद शहर में डेंगू और वायरल जैसी बीमारी फैल रही है. जिसको लेकर शहर के रानीताल इलाके में जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. जहां जिला अस्पताल और निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक साथ बैठकर लोगों का इलाज किया.

वायरल बीमारियों का प्रकोप

शहर में डेंगू और वायरल बीमारियों का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इससे अब तक सैकड़ों मौत हो चुकी है. बहुत से लोग निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद बहुत सारे लोगों को इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है. इसमें ज्यादातर गरीब लोग शामिल हैं. इसी को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने जबलपुर के रानीताल इलाके में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है. स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज की सीनियर डॉक्टर, जबलपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने लोगों का इलाज किया.

जबलपुर के विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि इस शिविर में लोगों को मुफ्त में दवाएं दी जाएंगी और जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें बाद में भी इलाज मुहैया करवाया जाएगा. पिछले साल भी ऐसी ही समस्या यहां पर थी और मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरद जैन इसी इलाके से चुनकर आए थे. लेकिन उन्होंने बीमार लोगों की इलाज के लिए कोई संजीदा कदम नहीं उठाया था.

Intro:जबलपुर में फैली महामारी से लड़ने के लिए निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर प्रशासन की मदद से लगा रहे हैं कैंप


Body:जबलपुर में डेंगू और वायरल बीमारियों का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक सैकड़ों मौत हो चुकी है बहुत से लोग निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद बहुत सारे लोगों को इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है इसमें ज्यादातर गरीब लोग भी शामिल हैं इसी को ध्यान में रखकर जबलपुर जिला प्रशासन ने जबलपुर के रानीताल इलाके में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज की सीनियर डॉक्टर जबलपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर और निजी अस्पतालों के डॉक्टर भी एक साथ बैठकर लोगों को इलाज मुहैया करवाएंगे

जबलपुर के विधायक विनय सक्सेना का कहना है इस शिविर में लोगों को मुफ्त में दवाएं दी जाएंगी और जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें बाद में भी इलाज मुहैया करवाया जाएगा दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में भी ऐसी ही समस्या यहां पर आई थी और मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरद जैन इसी इलाके से चुनकर आए थे लेकिन उन्होंने बीमार लोगों की इलाज के लिए कोई संजीदा कदम नहीं उठाया था इसलिए कांग्रेस के विधायक विनय सक्सेना इस मौके पर चुप बैठना नहीं चाहते


Conclusion:बाइट विनय सक्सेना विधायक जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा
Last Updated :Nov 24, 2019, 3:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.