ETV Bharat / state

MP Transco: बच्चों ने उड़ाई पतंग, बिजली हो गई गुल, अधिकारियों ने लड़कों पर दर्ज कराई FIR

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 4:45 PM IST

चाइनीज मांझे की वजह से भोपाल की बिजली गुल हो गई. ट्रांसमिशन लाइनों में चाइनीज मांझा उलझनें से सिस्टम प्रभावित हुआ इसके कारण कई इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या हुई. मामले में बिजली विभाग ने आज्ञात बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

electricity affected in bhopal
भोपाल में चाइनीज मांझा से बिजली प्रभावित

जबलपुर। मध्य प्रदेश प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों ने अज्ञात बच्चों के खिलाफ भोपाल के अशोक गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इन बच्चों की वजह से भोपाल के कई इलाकों के बिजली घंटों प्रभावित रही. गोविंदपुरा से निकलने वाली 220 केवी सबस्टेशन लाइनों में चीनी मांझा के साथ पतंग उड़ाते समय 132 केव्ही की विभिन्न लाइनों में पतंग फंसने और चाइनीज मांझा के लाइनों में उलझ जाने के कारण 9 और 10 मार्च को भोपाल के ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशन में परेशानी हुई थी और बिजली बंद हो गई थी.

2 दिन बंद रही बिजली: जबलपुर में बिजली विभाग मुख्यालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एमपी ट्रांसको के कर्मियों ने 9 मार्च की रात में इन लाइनों में फंसी हुई पतंगों के साथ उलझे हुए मांझे को निकाला और रात में विद्युत सप्लाई सामान्य किया. लगातार दूसरे दिन 10 मार्च को सुबह बच्चों द्वारा उड़ाई पतंगों के साथ चाइनीज मांझा अति उच्च दाब लाइनों में फिर से फंसने के कारण ट्रांसमिशन सिस्टम बंद हो गया.

इन लाइनों पर हुआ असर: ट्रांसमिशन लाइन में मांझा फंसने के कारण 9 मार्च को 132 केवी भोपाल बैरसिया लाइन शाम 5 बजे ट्रिप हो गई और इसके कारण 220 केवी सबस्टेशन गोविंदपुरा में 200 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर, 132 केवी भोपाल अमरावत खुर्द, 132 के व्ही भोपाल बागरोदा के साथ 220 केवी भोपाल आदमपुर लाइन भी ट्रिप हुई. जिससे बीएचईएल और रेलवे ट्रैक्शन फीडर सुखी के अलावा 132 केवी सबस्टेशन अयोध्या नगर तथा सीपीआरआई में व्यवधान हुआ. विदिशा से सप्लाई लेकर चालू किया गया. रेलवे ट्रेक्शन फीडर इस ट्रिपिंग के कारण 132 के वी सबस्टेशन रेलवे फीडर सूखी में 15 मिनट तक बंद रहा.

Also Read: बिजली विभाग से जुड़ी अन्य खबरें

क्षेत्र में पतंग उडाना है प्रतिबंधित: एमपी ट्रांसको के भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर सुबह लाइन के स्थान से पतंग उड़ाने वालों को दूर किया. जिला प्रशासन ने भी ट्रांसमिशन लाइनों के पास के इस हिस्से को संवेदनशील घोषित करते हुए इस स्थान के आसपास पतंग उड़ाने प्रतिबंधित किया हुआ है. एमपी ट्रांसको भोपाल के सहायक अभियंता आशीष जैन ने घटना की रिपोर्ट अशोक गार्डन थाने में दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.