ETV Bharat / state

इंदौर के वकील ने बनाया ताम्रपत्र का संविधान, अनूठी पुस्तक में संजोए गए 193 देशों के राष्ट्रीय प्रतीक

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 11:00 PM IST

vasudhaiva kutumbakam
संविधान

इंदौर में एक वकील ने 57 किलोग्राम वजनी एक किताब बनाई है. जिसे तांबे की प्लेट यानि ताम्रपत्र से बनाया गया है. इस पुस्तक में 193 देशों की पहचान से जुड़े 6,000 से ज्यादा चिन्ह उकेरे गए हैं.

इंदौर (PTI)। प्राचीन समय में दस्तावेजों को आने वाली पीढ़ियों के खातिर सुरक्षित रखने के लिए ताम्रपत्रों का इस्तेमाल होता था, लेकिन इंदौर में ताम्रपत्रों से 57 किलोग्राम वजनी अनूठी पुस्तक रची गई है. भारतीय नागरिकों के केवल एक-एक रुपये के चंदे से तैयार इस पुस्तक में विश्व के 193 देशों की पहचान से जुड़े 6,000 से ज्यादा चिन्ह उकेरे गए हैं. भारत की G-20 अध्यक्षता के मौजूदा दौर में चर्चित हो रही इस पुस्तक को शीर्षक दिया गया है-"संविधान से देश".

किताब में लगा 57 किलोग्राम पीतल: इस पुस्तक को तैयार करने का बीड़ा उठाने वाले स्थानीय वकील लोकेश मंगल ने बताया कि "कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत की प्रेरणा से छह साल के कड़े परिश्रम के बूते तैयार किताब में 57 किलोग्राम पीतल लगा है और इसमें करीब 42,000 रुपये का खर्च आया है. लोकेश मंगल ने कहा कि ताम्रपत्रों से बनी इस किताब के लिए भारत के 200 शहरों के 42,000 नागरिकों से केवल एक-एक रुपये का चंदा लिया गया है. जिनमें समाज के अलग-अलग तबकों के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ताम्रपत्रों की इस कृति की नींव में भारत की "वसुधैव कुटुम्बकम" (पूरी पृथ्वी ही एक परिवार है) और "सर्वे भवन्तु सुखिन" (सब सुखी हों) की उदार भावनाएं हैं."

यहां पढ़ें...

193 देशों के संविधान और 6हजार से ज्यादा चिन्ह: वकील लोकेश मंगर इस पुस्तक के संपादक भी हैं. उन्होंने कहा "पुस्तक तैयार करने में सहयोग देने वाले भारतीय नागरिकों की मूल भावना यह है कि वे दुनिया भर के देशों के संविधानों और उनके राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति जागरूक हैं. फिलहाल भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है और यह हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने बताया कि इस किताब का कुल वजन 57 किलोग्राम है. जिसका आवरण पृष्ठ 10 किलोग्राम का है. उन्होंने बताया कि 14 इंच चौड़ी और 48 इंच लम्बी इस किताब को उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रखने में कम से कम दो लोग लगते हैं." इसके साथ ही उन्होंने बताया कि "इसमें 193 देशों के संविधान, राष्ट्रीय प्रतीकों और राष्ट्रीय संस्थाओं के 6,000 से ज्यादा चिन्ह संजोए गए हैं. इन चिन्हों को दो कलाकारों ने 217 घंटे में लेजर तकनीक की मदद से ताम्रपत्रों पर उकेरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.