ETV Bharat / state

इंदौर के डबल मर्डर केस का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ब्लैकमेलिंग और लाखों रुपये के लेन-देन के चलते उतारा मौत के घाट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 11:01 PM IST

MP News
पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

Police exposed double murder case in Indore: इंदौर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.होटल संचालक और एक महिला की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ब्लैकमेलिंग और लाखों रुपये के लेन-देन के चलते दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया था.

इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोकनगर में हाल ही में हुए डबल मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एक महिला और होटल संचालक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

किसकी हत्या हुई थी: पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोकनगर का है. यहां रहने वाली सरिता और उसके एक दोस्त रवि की लाश एक घर से मिली थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाली एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक महिला सरिता की रिश्तेदार ममता पवार और उसके पति नितिन पवार को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया.

हत्या के पीछे की वजह: पुलिस के मुताबिक ममता और उसके पति नितिन ने रवि ठाकुर से ₹400000 उधार लिए थे. वहीं सरिता ममता को डेढ़ लाख रुपए वापस देने के लिए दबाव बना रही थी. इधर ममता जल्द ही 600000 रवि को देने की बात कर रही थी. और इसी के चलते ममता ने रवि को मिलने के लिए सरिता के घर बुलाया. यहांं रवि को पैसे देने के बहाने ममता ने अपने पति के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी.

सरिता की बेटी ने दी सूचना: हत्यारे पति-पत्नी ने जांच को भटकाने के लिए सरिता के मोबाइल से उसकी बेटी को घर जल्दी आने का मैसेज किया. जब सरिता की बेटी घर पहुंची तो दोनों की लाश देखकर घबरा गई और फिर पुलिस को सूचना दी. आरोपियों ने पुलिस को जांच से भटकाने के लिए दोनों के कपड़े शरीर से अलग कर दिए थे ताकि मामला अवैध संबंधों का नजर आए.

ये भी पढ़ें:

पुलिस का क्या कहना है: एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि मामला अवैध संबंधों से भी जुड़ा है. पूछताछ की जा रही है. मृतक रवि के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे. सरिता के साथ उसके आरोपी ममता से भी अवैध संबंध थे.ममता के कुछ वीडियो और फोटो भी रवि के पास मौजूद थे और उन्हीं वीडियो ओर फोटो को वायरल करने की रवि के द्वारा धमकी दी जाकर ब्लैकमेलिंग की जा रही थी और इन्हीं सब बातों से परेशान होकर ममता ने अपने पति के साथ मिलकर इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि अभी मामले में और पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.