ETV Bharat / state

इंदौर में सामने आया हिट एंड रन का मामला, दो बार चढ़ाई कार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 9:02 PM IST

mp news
इंदौर में हिट एंड रन का मामला

Hit and run case in Indore: इंदौर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग पर कार चालक ने दो बार कार चढ़ाई और मौके से फरार हो गया.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है.इधर इंदौर में ही दूसरे मामलों में तीन लोगों की मौत हो गई.

इंदौर। इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. फिलहाल मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।

mp news
जूनी पुलिस थाना,इंदौर

कहां हुई घटना: मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है. यहां रविवार दोपहर को स्नेह नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी. कुछ देर बाद चालक ने बुजुर्ग को देखा नहीं और अचानक गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिसके कारण बुजुर्ग को कुछ लोग बचाने दौड़े तो चालक ने कार रिवर्स ली और दोबारा आगे बढ़ा दी और बुजुर्ग को रौंद दिया. लोगों ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया तो वह बहस करने लगा और मौके से भाग निकला.

इलाज के दौरान मौत: घटनास्थल पर मौजूद लोग गंभीर घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वही पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर नंबर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नंबर के आधार पर यह जानकारी सामने आई है कि कार भोपाल के गोविंदपुरा निवासी बाबूलाल यदुवंशी के नाम दर्ज है.

पुलिस का क्या कहना है: एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर हिट एंड रन का प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

अलग-अलग कारणों से 3 की मौत: इंदौर के तीन थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की अलग-अलग कारणों के चलते मौत हो गई है. जहां दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है तो वहीं एक व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत हुई है. फिलहाल तीनों थाना क्षेत्र की पुलिस पूरे मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

mp news
छत्रीपुरा पुलिस थाना,इंदौर

किस थाने के हैं मामले: पहला मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है. कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले रामकिशन की तबीयत अचानक से बिगड़ी जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल में लेकर गए लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने किसी तरह का कोई इंजेक्शन लगाया जिसके कारण उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी इसके बाद परिजन उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इसी दौरान रामकिशन की मौत हो गई. दूसरी घटना इंदौर के छत्री पुरा थाना क्षेत्र की है, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के माली मोहल्ले में रहने वाले नीरज की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. तीसरी घटना लसूडिया थाना क्षेत्र की है जहां एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने एक्टिवा चालक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक्टिवा चालक की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.