ETV Bharat / state

रीवा में नाबालिग छात्र को बेरहमी से पीटा, हाथ जोड़ता रहा फिर भी नहीं पसीजे, वीडियो वायरल

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 1:55 PM IST

rewa crime news
रीवा में नाबालिग छात्र को बेरहमी से पीटा

रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र से दहशतगर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा. इसमें दो बदमाश एक नाबालिग छात्र की जमकर पिटाई कर रहे हैं. एक बदमाश ने पहले तो छात्र पर जमकर लाठी से ताबड़तोड़ बरसात की. पीड़ित छात्र बदमाशों के आगे हाथ जोड़ता रहा, पैर पड़ता रहा लेकिन उन्हें तरस नहीं आई.

रीवा में नाबालिग छात्र को बेरहमी से पीटा

रीवा। नाबालिग छात्र से बेरहमी से मारपीट करने का मामला जिले के सोहागी थाना के तहत सुनौरी चौकी क्षेत्र का है. ये घटना 6 दिसंबर की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में दो युवक एक छात्र के साथ दहशतगर्दी फैलाने के इरादे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहें है. बताया जा रहा है कि छात्र किसी लड़की से बातचीत करता था, जिसके चलते बदमाशों ने उसकी पिटाई की. बताया गया है कि पीड़िच छात्र 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रायपुर बाजार से अपने घर साइकिल से टड़हर गांव जा रहा था.

दोनों भाइयों ने पीटा : जैसे ही वह रायपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के पास पहुंचा तो राम ठाकुर उर्फ दद्दू ने उसका रास्ता रोककर पुरानी विवाद को लेकर गालियां दीं. विरोध करने पर लाठी से मारना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसका भाई सागर ठाकुर भी आ गया और वह भी मारपीट करने लगा. मारपीट के बाद दोनों बदमाश मौके से भाग गए. इस घटना के दौरान पीड़ित को चोटें आईं. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सहमा छात्र घर में कैद : मारपीट की घटना के बाद से पीड़ित छात्र डरा सहमा हुआ है और पिछ्ले तीन दिन से वह अपने घर में कैद है. मारपीट की वजह से उसके पैर में गम्भीर चोटें भी आई हैं, जिससे वह चलने फिरने में भी असमर्थ है. मारपीट करने वाले बदमाश अभी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने छात्र के बयान के अधार पर बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले पर एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त हुई. बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.