ETV Bharat / state

चोरी के शक में युवक को अर्धनग्न कर खंबे से बांधा फिर सबने मिलकर की पिटाई, 3 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 9:02 AM IST

Dhar Talibani Punishment Viral Video
धार में युवक को अर्धनग्न कर पीटा

Dhar Talibani Punishment Viral Video: धार का एक वायरल वीडियो हुआ जिसमें कुछ दबंग चोरी के आरोप में एक युवक को अर्धनग्न कर खंभे से बांधकर बेरहमी से मारपीट कर तालीबानी सजा दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी के शक में युवक को अर्धनग्न कर खंबे से बांधा फिर सबने मिलकर की पिटाई

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पर सरिया चोरी करने के आरोप लगाते हुए दबंगों के द्वारा खंबे से बांधकर अर्धनग्न करके पिटाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

युवक को खंबे से बांधकर पीटा: प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो धार जिले के पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के सेक्टर-एक का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक को अर्धनग्न करके खंबे से बांधकर 3 लोग उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित युवक पर आरोप है कि वह कंस्ट्रक्शन साइट पर से सरिया चुरा रहा था. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि हाईवे का निर्माण कार्य करने वाले एक ठेकेदार ने बुधवार को सरिया चोरी करने के आरोप में राकेश (परिवर्तित नाम) को पकड़ा और उसके कर्मचारियों ने पीड़ित के कपड़े उतारकर खंबे से बांध दिया. इसके बाद पीड़ित युवक को थप्पड़ मारते हुए मारपीट की, मौके पर मौजूद लोगो में से किसी ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल वीडियो पुलिस तक पहुंचने के बाद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

Also Read:

मारपीट करने वाले 3 आरोपियों की गिरफ्तारी: मामले पर सेक्टर-1 के थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया कि "सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पीड़ित के भाई की शिकायत पर आरोपी ठेकेदार ऋषभ जैन, संदीप और सुरेश पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पीड़ित युवक पर भी चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है."

Last Updated :Dec 8, 2023, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.