ETV Bharat / state

Indore Crime News: नाबालिग से हुई छेड़छाड़, भाईयों के विरोध करने पर बदमाशों ने पीटा, केस दर्ज

author img

By

Published : May 13, 2023, 10:35 PM IST

इंदौर में लगातार छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. राऊ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छेड़छाड़ का शिकार हुई है. पीड़िता के भाईयों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी. बीचबचाव करने पर नाबालिग भी घायल हो गई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Minor molestation case in Indore
इंदौर में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला

इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की अपने भाईयों के साथ घर से कुछ दूरी पर पानी के बताशे खाने के लिए पहुंची. इसी दौरान वहां पर कुछ बदमाशों ने नाबालिग युवती के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. जब नाबालिग बहन के साथ इस तरह की हरकत हुई तो भाईयों ने घटना का विरोध किया. मौके पर बदमाशों ने उनकी जमकर उनकी पिटाई कर दी. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नाबालिग ने कराई शिकायत दर्ज: नाबालिग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि "अपने भाईयों के साथ ठेले के किनारे मैं पानी के बताशे खा रही थी कि तभी दो बदमाशों द्वारा मौके पर पहुंचकर अश्लील हरकत शुरू कर दी गई. इस दौरान बदमाशों ने मेरे भाइयों के साथ भी जमकर मारपीट की." पुलिस ने पूरे मामले में विभिन्न धाराओं के साथ पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इंदौर में इश्क में पागल प्रेमी ने लड़की की अश्लील फोटो-वीडियो मंगेतर को भेजी, देखते ही हुआ बवाल

4 साल बाद पीड़िता को मिला इंसाफ, गैंगरेप के मामले में 2 आरोपियों को 20-20 साल की सजा

बदमाशों की तलाश शुरू: वहीं, इस पूरे मामले में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह रघुवंशी का कहना है कि "वह बीती शाम अपने भाइयों के साथ ठेले के किनारे खड़े होकर पानी के बताशे खा रही थी. तभी वहां मौके पर दो बदमाश स्कूटी वाहन से आए. फिर नाबालिग से खुद के साथ एक ही प्लेट में पानी के बताशे खाने के लिए दबाव बनाने लगे. इस दौरान अश्लील हरकत भी करने लगे, जिसका विरोध भाइयों ने किया तो बदमाशों ने पैंट से बेल्ट निकालकर मारपीट कर डाली. नाबालिग के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया." इस पूरे मामले में पुलिस ने बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.