Indore Love Jihad: महिला के मुस्लिम दोस्त ने बेटियों पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पुलिस ने लव जिहाद का केस दर्ज किया

Indore Love Jihad: महिला के मुस्लिम दोस्त ने बेटियों पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पुलिस ने लव जिहाद का केस दर्ज किया
इंदौर की कनाडिया पुलिस ने लव जेहाद का प्रकरण दर्ज किया है. मामले के अनुसार मां के मुस्लिम दोस्त ने महिला की बेटियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. Indore Love Jihad
इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में युवती ने प्रकरण दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी उसकी मां से मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति की गोस्ती 2019 में शुरू हुई. उसके बाद उसका घर पर आना-जाना होने लगा. इसी दौरान आरोपी रहीम उनके घर पर आया तो पीड़िता का चार्जर लेकर घर से चल गया. इसके बाद मोबाइल भी लेकर चला गया. जब घर वालों को इस बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने रहीम को फोन लगाकर मोबाइल वापस देने की बात कही. इस पर आरोपी गुस्सा हो गया. Indore Love Jihad
फोटो अपलोड कर दी धमकी : शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने उसकी मां के फोटो अपलोड कर कई तरह की आपत्तिजनक बातें लिखीं. जब पीड़िता को इस बात की जानकारी लगी तो उसने आपत्ति की. आरोपी ने महिला को धमकाते हुए कहा कि यदि तुम पति को छोड़कर मेरे साथ धर्म परिवर्तन कर नहीं रहोगी तो इसी तरह से हरकत करता रहूंगा. युवती ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसकी बहन से भी धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया. Indore Love Jihad
आरोपी को तलाश रही पुलिस : रहीम की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने शिकायत कनाडिया पुलिस में की. कनाडिया पुलिस ने इस पूरे ही मामले में आरोपी के खिलाफ लव जेहाद सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. कनाडिया थाना प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि शिकायत पर आरोपी रहीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि इंदौर में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. Indore Love Jihad
