ETV Bharat / state

इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस 30 दिसंबर से होगी शुरू

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 5:14 PM IST

Indore Jodhpur Express will start
इंदौर जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस होगी शुरू

लंबे समय से इंदौर से जोधपुर जाने वाली ट्रेनों की मांग की जा रही थी. इसी को देखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा 2 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति जारी की गई है.

इंदौर। लॉकडाउन की वजह से देश भर में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे रेलवे मंत्रालय द्वारा विभिन्न ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेनों के रूप में किया जा रहा है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से भी लगातार कई ट्रेनों को चलाने की अनुमति जारी की जा रही है. इंदौर से जोधपुर जाने वाली इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति जारी कर दी गई है.

इंदौर से दो स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा संचालन

इंदौर रेलवे स्टेशन से जोधपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर से शुरू की जा रही है. एक ट्रेन इंदौर-जोधपुर के लिए वाया फतेहाबाद होते हुए जाएगी, जो सुबह 4:30 बजे रवाना होगी और शाम 7:40 बजे पर जोधपुर पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन इंदौर से जोधपुर के लिए वाया कोटा होते हुए रवाना की जाएगी, जो सुबह 6 बजे रवाना होगी और रात 10:30 बजे जोधपुर पर पहुंचेगी. इन दोनों ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जा रहा है.

अनुमति मिलने के बाद शुरू हुई बुकिंग

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार, रेलवे मंत्रालय से इंदौर से जोधपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी गई है. ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिलने के बाद यात्रियों के लिए बुकिंग की सुविधाएं भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि, कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इस ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी.

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के मुताबिक, पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल का इंदौर प्रमुख स्टेशन है. वर्तमान में यहां से लगभग 14 ट्रेनें संचालित की जा रही है. वहीं इंदौर से जोधपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिली है, जिसके बाद इंदौर से राजस्थान की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी हद तक सुविधाएं मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.