ETV Bharat / state

आज ग्वालियर में होगा राजमाता का अंतिम संस्कार, रानी महल में रखी जाएगी पार्थिव देह, सिंधिया देंगे मुखाग्नि - Madhavi Raje Funeral In Gwalior

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 6:06 AM IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर के सिंधिया शाही परिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह निधन हो गया. वे करीब तीन महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था. बता दें आज दोपहर को ग्वालियर में स्वर्गीय माधवी राजे का अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया जाएगा.

MADHAVI RAJE FUNERAL IN GWALIOR
आज ग्वालियर में होगा राजमाता का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता व सिंधिया राजवंश की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर सामने आने के बाद से जहां सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गयी है. वहीं सूचना मिलने पर कई राजनीतिक हस्तियां भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया के दिल्ली स्थित बंगले पर उनकी मां के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रही हैं. जिनमे मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं.

Madhavi Raje Funeral In Gwalior
सिंधिया परिवार में शोक की लहर (ETV Bharat)

सुबह 11 बजे ग्वालियर पहुंचेगी पार्थिव देह, दो घंटे अंतिम दर्शन

सिंधिया राजघराने की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार बुधवार को माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह दिल्ली में ही अंतिम दर्शनों के लिए रहेगी. वहीं गुरुवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उनके परिवारजन राजमाता का पार्थिव शरीर लेकर एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए विशेष विमान द्वारा रवाना होंगे. वहीं सुबह करीब 10:45 पर उनकी पार्थिव देह ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगा. जहां से 11:15 बजे आगे बढ़कर करीब आधे घंटे में 11:45 बजे तक ग्वालियर के रानी महल में लाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे. जिसमें बड़ी संख्या में देश विदेश से लोग पहुंचेंगे.

Madhavi Raje Funeral In Gwalior
दिल्ली स्थित सिंधिया के घर पहुंचे शिवराज (ETV Bharat)

दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी अंतिम यात्रा

अंतिम दर्शन के बाद दिवंगत माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए ले जाने की तैयारी होगी. दोपहर करीब 3:30 बजे राजमहल से उनका शव अंतिम यात्रा के लिए रवाना होगा. जिसमें उनकी अर्थी को उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया कंधा देकर अगुवाई करेंगे. करीब 4 बजे उनका शव सिंधिया राजवंश के समाधि स्थल सिंधिया छतरी पर लाया जाएगा. जहां तैयार कराये गये चबूतरे पर स्व माधवी राजे सिंधिया के बेटे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चिता को मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार करेंगे.

ऊर्जा मंत्री पहुंचे समाधि स्थल, जताया शोक

सिंधिया राजवंश में इस दुखद घड़ी में ना सिर्फ राज परिवार और नाते रिश्तेदार बल्कि सिंधिया घराने से जुड़े और समर्पित लोगों में भी शोक की लहर है. सिंधिया के करीबी माने जाने वाले एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी अंतिम संस्कार स्थल पर चल रही तैयारियां देखने पहुंचे. जहां उन्होंने राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त किया. वहीं रॉयल फैमिली में मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आने वाली भीड़ और व्यवस्थाओं को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी सिंधिया छतरी पहुंचे.

Madhavi Raje Funeral In Gwalior
मां के गम में डूबे सिंधिया (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

जयविलास पैलेस से उठेगी राजमाता माधवी की अर्थी, गुरुवार को छत्री मैदान में होंगी पंचतत्व में विलीन

सास-ननद का सियासत में चला सिक्का, फिर माधवी राजे सिंधिया को क्यों रास नहीं आई राजनीति

व्यवस्थाओं में जुटा ग्वालियर प्रशासन

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि 'राजमाता के क्रिमेशन की तैयारियों की स्थिति का जायजा लेने आयी थी. चूंकि ये रॉयल फैमिली से जुड़ा हुआ है. ऐसे में भीड़ बहुत होगी और लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से यह ट्रैफिक व्यवस्था भी बनायी जायेगी. इन सभी व्यवस्थाओं को लेकर खाका बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.