ETV Bharat / state

Indore News: कारपोरेट व सीएसआर फंड से बेटियों के लिए हाईटेक क्लासरूम तैयार

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 9:21 AM IST

देशभर में बालिका शिक्षा के लिए सक्रिय राउंड टेबल 242 नामक संस्था अब कारपोरेट और सीएसआर फंड से इंदौर में हाईटेक क्लासरूम तैयार करा रही है. इंदौर में 24वां क्लासरूम शुरू किया गया है.

Indore Hi tech classroom
सीएसआर फंड से बेटियों के लिए हाईटेक क्लासरूम तैयार

सीएसआर फंड से बेटियों के लिए हाईटेक क्लासरूम तैयार

इंदौर। राउंड टेबल 242 नामक संस्था के जरिए शहर के शासकीय स्कूलों में उन कक्षाओं को अपग्रेड किया जा रहा है, जो छात्राओं की पढ़ाई लिखाई के हिसाब से उन्नत नहीं हैं. इसी क्रम में इंदौर में 24वां क्लासरूम तैयार किया गया. गौरतलब है बीते 8 सालों में इस संस्था द्वारा दान राशि और सीएसआर फंड से कई कक्षाएं अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के साथ अपग्रेड की गई हैं. नए क्लासरूम में 160 लड़कियां हर साल उन्नत संसाधनों के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी. हालांकि स्कूल में 1400 छात्राओं के बैठने और पढ़ने की क्षमता है. उनके लिए भी क्लासरूम विकसित किए जाएंगे.

सर्वसुविधा युक्त क्लासरूम : इंदौर राउंड टेबल 242 के चेयरमैन डॉ.श्रेयस बंसल ने बताया कि बड़ा गणपति स्थित शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़ी संख्या में सामान्य परिवारों की बच्चियां शिक्षा ग्रहण करने आती हैं. उनकी सुविधा को देखते हुए इंदौर राउंड टेबल 242 द्वारा यहां चार सर्वसुविधा युक्त क्लासरूम बनाने का निर्णय लिया गया. लगभग 45 लाख रुपए की लागत से इन क्लास रूम का निर्माण हुआ. साथ ही छात्राओं की सुविधा के लिए यहां पर टॉयलेट ब्लॉक भी बनाए गए. नई क्लास का इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला द्वारा किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में बनेंगे 6 अत्याधुनिक स्कूल : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में सीएसआर फंड से कई स्कूलों का विकास किया जा रहा है. इसके अलावा इंदौर नगर निगम ने भी शहर में 6 अत्याधुनिक स्कूलों के निर्माण के लिए बजट का निर्धारण किया है. यह जरूरी नहीं कि अत्याधुनिक स्कूलों में ही अच्छी शिक्षा होती हो. अब कोशिश की जा रही है कि छात्रों को शैक्षणिक संसाधनों के स्तर पर कोई भी कमी ना रहने दी जाए. लिहाजा इंदौर में जल्द नए 6 मॉडल स्कूल भी तैयार किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.